राजस्थान के राजगढ़ में तीन मंदिरों पर बुलडोजर चलाने का मामला गर्माता जा रहा है। एक तरफ मंदिर के बोर्ड की तरफ से राजगढ़ के कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा, एसडीएम और नगरपालिका के सीआईओ के खिलाफ राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि कांग्रेस मुंगल कालीन हथकंडे अपना रही है, क्योंकि वो मंदिर के बोर्ड से बीजेपी को नहीं हटा सकी। उनका कहना था कि सारा देश शर्म महसूस कर रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिरों पर बुलडोजर चलाया गया है। 17 अप्रैल को राजगढ़ के शिव मंदिर को तोड़ा गया है। निगम की टीम ने कस्बे के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के मध्य मार्ग में बनी दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया। मंदिर गुंबद को तोड़ दिया। इसके बाद शिवलिंग को कटर की मदद से काटा गया। सारी कार्रवाई में तकरीबन 300 साल पुराने शिव मंदिर की कई मूर्तियां खंडित हुई हैं। ब्रज भूमि कल्याण परिषद ने कांग्रेस विधायक और तीन अधिकारियों पर तीन मंदिर तोड़े जाने का आरोप लगाया है।

अलवर की घटना पर बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को तालिबान बना दिया है। हमारा प्रदेश जो बहादुरी व महिला सम्मान के लिए जाना जाता था वो अब महिला उत्पीड़न में पहले नंबर पर है। मंदिर तोड़ने में राज्य पहले नंबर पर है जैसे किसी एक विशेष समुदाय के लिए सरकार चला रहे हों।

उधर, शिकायत दर्ज होने के बाद स्थानीय विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि राजगढ़ में भाजपा पार्षदों के बहुमत वाला बोर्ड है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने जैसे फैसले भाजपा का बोर्ड लेता है। विधायक ने कहा कि मैं और मेरा परिवार भगवान में आस्था रखते हैं। हमने ये नहीं किया है।

अलवर की ADM सुनीता पंकज का कहना है कि नगर पालिका ने पिछले साल सितंबर में प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसका क्रियान्वयन 17 अप्रैल को किया गया था। लोगों को पहले सूचित किया गया था कि मंदिर को हटा दिया जाएगा। तब से लेकर अब तक हमें स्थानीय लोगों की तरफ से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला है।

उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। भूर सिंह सी लंगे ने लिखा कि राजस्थान की भ्रष्ट बेईमान निक्कमी वह नकारा गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति ने पूरी ताकत के साथ कमर कस ली हैं पिछले 4 वर्षो में सरकार ने राजस्थानियों का जो खून चूसा हैं उसको राजस्थान कभी नही भूलेगा। एक ने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट देने के कारण उनसे बदला लिया गया है। मंदिर और मकान इसी कारण तोड़े गए हैं।