Ashok Gehlot Government: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गवर्नमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम के लाभार्थियों को डमी सोशल अकाउंट बनाने के लिए एक लेटर जारी किया गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर पत्र के वायरल होने के बाद बवाल मच गया। पत्र को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। जानकारी के मुताबिक पत्र में लाभार्थियों से कहा गया कि वे राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ट्विटर और फेसबुक पर डमी अकाउंट बनाए।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की तरफ से सहायक निदेशक सतीश कुमार सहारिया के नाम से जारी इस पत्र को लेकर हो रही आलोचना के बाद राज्य सरकार ने सहारिया को निलंबित कर दिया है। वहीं उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है। बता दें कि डमी अकाउंट बनाने का निर्देश राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप के लिए चुने गए लोगों के लिए था।
सहारिया के नाम से जारी पत्र में कहा गया है, “सभी युवा मित्रों के नाम का एक ट्विटर अकाउंट होना चाहिए। इसके साथ ही युवा मित्र को 10 डमी अकाउंट बनाने चाहिए और इन अकाउंट में कहीं भी उनका नाम नहीं होना चाहिए। एक मोबाइल नंबर से दस डमी अकाउंट बनाए जा सकते हैं। उन्हें सभी खातों से राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर ट्वीट और रीट्वीट करना होगा।”
पत्र के मुताबिक यह आदेश आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशालय और संयुक्त सचिव द्वारा 2 अगस्त को दिए गए थे और यह सवाई माधोपुर जिले के सभी ब्लॉक सांख्यिकीय अधिकारियों को संबोधित हैं। वहीं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक ओम प्रकाश बैरवा ने कहा कि उनकी तरफ से फेसबुक एवं ट्विटर पर डमी अकाउंट बनाने को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
बैरवा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैंने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है। मैंने सहरिया से बात की तो उन्होंने भी कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है। हालांकि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा मैंने सवाई माधोपुर के एसपी को इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। जिससे सच्चाई सामने आ सके।”