Vande Bharat Express News: वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे प्रीमियम और सेमीहाईस्पीड ट्रेन है और भारतीय रेलवे इस ट्रेन का लगातार अलग-अलग रेल रूट्स पर विस्तार कर रही है। इसी प्लान के तहत अब अगले हफ्ते राजस्थान के लिए रेलवे दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाला है, जो कि राजस्थान के लोगों के लिए एक खुशखबरी है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान को मिलने वाले दोनों ही वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेंगा। इन नई ट्रेनों का रखरखाव और संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ज़ोन द्वारा किया जाएगा।

आज की बड़ी खबरें

2023 में चली थी राजस्थान के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल 2023 को मिली थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस दुनिया की पहली हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) क्षेत्र पर चलने वाली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन भी है।

यह भी पढ़ें: अब मेरठ से वाराणसी तक दौड़ेगी वंदे भारत

किस रूट पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें?

नई वंदे भारत ट्रेनों की बात करें तो भारतीय रेलवे प्रमुख शहरों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर और बीकानेर से चलाने वाला है। इसके तहत एक ट्रेन बीकानेर से नई दिल्ली के बीच चलेगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर- से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। इससे यात्रियों का 1 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस की क्या हैं सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो ये अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलने में समर्थन मानी जाती हैं। यह ट्रेन यात्रियों को तेज़, अधिक आरामदायक और बेहतरीन यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। इसमें यात्रियों को खाने पीने की सुविधाओं से लेकर डिजिटल सुविधाओं तक का फायदा मिलता है। जल्द ही रेलवे इस ट्रेन के लिए ट्रेने के संचालन और स्टॉपेज की जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें: रेलवे की ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनाती हैं रफ्तार के रिकॉर्ड, इन रूट्स पर होती है 130 KMPH की स्पीड