राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को कोटा और अजमेर सहित राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले चौबीस घंटों में पूर्व और पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें राजसमंद, बारां, कोटा और अजमेर शामिल हैं।

भारतीय मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि पूर्वी राजस्थान में 29 अगस्त तक बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 29 अगस्त तक भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभागों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा कोटा और उदयपुर संभागों के कई हिस्सों में 25 और 26 अगस्त ज्यादा बारिश होने की प्रबल संभावना है। 23 और 24 अगस्त को जोधपुर औऱ बीकानेर में कुछ जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में कब होगी बारिश? IMD ने दिया बड़ा अपडेट

मिजोरम में बारिश के कारण स्कूल बंद

मिजोरम की राजधानी आइजोल और कोलासिब जिलों में बारिश की वजह से लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी स्कूल बंद रहे। नॉर्थ ईस्ट राज्य में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की वजह से आइजोल और कोलासिब जिलों में मंगलवार से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे।

त्रिपुरा में बाढ़

त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। त्रिपुरा सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से कम से कम 32,750 लोगों ने 330 राहत शिविरों में शरण ली है। मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध के बाद राज्य में बचाव कार्यों में सहायता के लिए NDRF की चार अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं।