राजस्थान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से हनीफ खान नाम के व्यक्ति को सेना की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शख्स को कथित तौर पर पैसों का लालच दिया गया था और उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय जानकारी देने का आरोप है।

सबूत इकट्ठा करने के बाद, सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने राज्य गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस साल जैसलमेर में जासूसी से संबंधित यह चौथी गिरफ्तारी है।

पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी ​​(सुरक्षा), विष्णुकांत ने बताया कि सीआईडी ​​इंटेलिजेंस राज्य में जासूसी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी, इसी दौरान उसे हनीफ खान (47) की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। विष्णुकांत ने बताया कि जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। हनीफ जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बासनपीर जूनी का रहने वाला है और बहल गांव में रह रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सूचनाएं देने का आरोप

अधिकारियों के अनुसार, हनीफ भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रहता था इसलिए मोहनगढ़ और घड़साना जैसे संवेदनशील इलाकों में उसकी पहुंच आसान थी। पूछताछ के दौरान, यह खुलासा हुआ कि उसके पास कथित तौर पर प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों और सैन्य टुकड़ियों की गतिविधियों की जानकारी थी। उस पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सूचनाएं देने का भी आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि हनीफ के मोबाइल फोन की जांच करने और उससे पूछताछ से दौरान पता चला कि वह पैसे के बदले आईएसआई के साथ सैन्य जानकारी साझा कर रहा था।

राजस्थान के जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के कॉन्ट्रेक्ट मैनेजर महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और देश की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था।

पढ़ें- राजस्थान CID ने DRDO के गेस्ट हाउस मैनेजर को किया गिरफ्तार

पहले भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

अगस्त 2025 में जैसलमेर के आर्मी क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया था। सूत्रों के अनुसार, जीवन खान नाम का युवक पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत कर रहा था और उसके मोबाइल से कई पाक नंबर बरामद हुए। इससे पहले अगस्त 2025 में जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस साल मार्च में चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के पास पठान खान और 28 मई को पूर्व मंत्री के निजी सहायक रहे शकूर खान को इसी तरह के आरोपों में पकड़ा गया था।

जून 2025 में दिल्ली स्थित नौसेना भवन से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। राजस्थान CID इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी निवासी विशाल यादव को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तान की महिला हैंडलर को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। पकड़ा गया आरोपी अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। मई 2025 में गिरफ्तार हुआ आरोपी कासिम पाकिस्तान में ट्रेनिंग तक ले चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने NCR से लगे मेवात के डींग से कासिम को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार कासिम सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी ISI को देता था।

पढ़ें- पाकिस्तान से सटे जैसलमेर में अधिकारियों को किया गया अलर्ट