राजस्थान के जयपुर की रहने वाली आफरीन के पति ने उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए तलाकनामा भेजकर तलाक दे दिया। इसके बाद आफरीन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया और उन्होंने कोर्ट में ‘तीन तलाक’ को चुनौती दी है।

Read Also: शादी में चोरी होने पर पूरी बारात को बनाया बंधक, सुबह दुल्हे ने दिया तलाक

25 वर्षीय आफरीन की शादी साल 2014 में मेट्रोमोलियन पोर्टल के जरिए हुई थी। आफरीन का कहना है, ‘शादी के दो-तीन महीने के बाद ही मेरे ससुराल वालों ने मुझे मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज मांगने लगे। बाद में उन्होंने मुझे मारना भी शुरू कर दिया और सितंबर में मुझे उनके घर से निकल जाने के लिए कहा। इसके बाद मैं मेरे परिजनों के पास आई गई। अब मुझे स्पीड पोस्ट के जरिए यह तलाकनामा मिला है।’

Read Also: फोन पर बिजी रहने के कारण पति ने शादी के चंद मिनट बाद पत्‍नी को दिया तलाक

साथ ही आफरीन ने बताया, ‘यह पूरी तरह से गलत है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। इस मामले में हस्तक्षेप के लिए मैंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।’

Read Also: तीन बार तलाक कहने को चुनौती देने वाली मुस्लिम महिला ने कहा- पति ने छह बार अबॉर्शन कराया

साल 2009 में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला था। महाराष्ट्र में एक महिला को उसके पति ने टेलिग्राम के जरिए तलाकनामा भेजकर तलाक दे दिया था।