राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर की सड़कें खूनी हो चली हैं। शहर में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। यहां जेडीए चौराहे पर शुक्रवार (19 जुलाई) सुबह तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ा दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप घायल हो गया। सवाई मानसिंह अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सुबह 6:30 बजे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, जेडीए चौराहे पर यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। उस वक्त स्कूटी सवार एक युवक राजस्थान यूनिवर्सिटी से रामनिवास गार्डन की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह जेडीए चौराहे पर पहुंचा, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। यह कार रामबाग से राजापार्क की तरफ जा रही थी।

National Hindi News, 19 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हवा में उछल गया स्कूटी सवार: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूटी सवार हवा में कई फुट ऊपर उछल गया। इसके बाद वह हवा में ही 3-4 कलाबाजी खाते हुए फुटपाथ से टकरा गया। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Bihar News Today, 19 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल: जेडीए चौराहे पर हादसा होने के कारण लोग एकजुट हो गए। उन्होंने घायल स्कूटी सवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचा। फिलहाल ट्रॉमा यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत गंभीर है।

3 दिन पहले भी हुआ था हादसा: बता दें कि 3 दिन पहले भी इसी चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। उस दौरान एक कार ने रेड लाइट पर खड़े वाहनों को जबर्दस्त टक्कर मारी थी। इस हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई थी। वहीं, 5 लोग घायल हो गए थे।