Dalit Man badly Beaten in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। पेशे से बिजली मिस्त्री दलित युवक (Electric Mechanic) ने जब काम के बाद अपना मेहनताना मांगा तो उसे बुरी तरह से पीटा (Badly Beaten) गया और पेशाब (Urin) तक पिलाई गई। इस दौरान दबंगों ने उसकी पिटाई करके उसको जूतों की माला पहना दी और इस पूरी घटना का वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद मामला संज्ञान में आया और पुलिस (Police) ने घटना पर एक्शन लिया।
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने बताया क्या है पूरा मामला
राजस्थान पुलिस ने बताया कि राजस्थान के सिरोही जिले के एक दलित बिजली मिस्त्री को उसके काम के लिए भुगतान की मांग करने पर पीटा गया, दबंगों ने उस दलित युवक को पीटने के बाद पेशाब पिलायी और जूतों की माला पहनाकर उसका वीडियो बनाया गया। हमले को हमलावरों में से एक ने रिकॉर्ड कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सिरोही के DSP ने बताई पूरी कहानी, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इंडिया टुडे के मुताबिक सिरोही के पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया, “भरत कुमार (38) ने 23 नवंबर को तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। कुमार ने इन लोगों के यहां बिजली का काम किया था और 21,100 रुपये का बिल बनाया था। उन्हें 5 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। और बाकी के पैसों को मांगने के लिए जबा वो 19 नवंबर की दोपहर एक ढाबे पर पहुंचे तो उन्हें रात को 9 बजे आने को कहा गया। इसके बाद जब वो रात करीब 9:10 बजे जब वह वापस गए तो उन्हें इंतजार कराया गया और पैसे नहीं दिए गए।”
आरोपियों ने की दलित युवक की पिटाई
डीएसपी दिनेश कुमार ने आगे बताया,”आरोपियों ने उसे अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और उसको मारते हुए, उन्होंने उसके गले में जूतों की माला डाल दी। उनमें से एक ने वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। उन्होंने लगभग पांच घंटे तक उसके साथ मारपीट की।” उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।