राजस्थान में आज फिर कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4838 हो गई है। इनमें से 1941 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 125 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज भी वहां 55 नए केस मिले हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1440 हो गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, आज भीलवाड़ा में एक, डूंगरपुर में 21, जयपुर में 55, झुनझुनु में एक, उदयपुर में 9 और सिरोही में दो, कोटा और अजमेर में एक-एक नए केस मिले हैं। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।

UP Coronavirus LIVE Updates

अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 85940 हो गई है। इनमें से 53035 एक्टिव केस हैं और 30153 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 2752 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3970 नए मामले मिले हैं और 103 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।

Live Blog

10:08 (IST)16 May 2020
राजस्थान में आज सुबह 91 नए केस, अकेले जयपुर में 55 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान में आज कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4838 हो गई है। जयपुर में आज 55 नए केस मिले हैं। जहां कुल मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है। 

07:54 (IST)16 May 2020
आर्थिक पैकेज में संख्याओं, आंकडों आदि का विस्तृत विवरण देना चाहिए था : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित पैकेज पर पारर्दिशता और स्पष्टता की मांग की है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह वित्त मंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के सहायता पैकेज का तीसरा दिन है। पहली बात यह है कि वित्त मंत्री को पैकेज के संबंध में संख्याओं, आंकड़ों आदि का विस्तृत विवरण देना चाहिए था। यह पारर्दिशता, स्पष्टता और प्रभाव को समझने के लिए महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि राज्यों को किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई है। जबकि कोविड-19 से मुकाबला करने में, लॉकडाउन लागू करने में, प्रवासी मजदूरों, प्रवासियों की मदद करने में और गरीबों की मदद करने का पूरा खर्च राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जा रहा है।

04:07 (IST)16 May 2020
राजस्थान के जयपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 63 हुई

राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

01:30 (IST)16 May 2020
राजस्थान में अब तक 125 की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 और मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 4,747 हो गयी है। वहीं मरने वालों की संख्या 125 तक हो चुकी है-

23:50 (IST)15 May 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 और मामले शुक्रवार को सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 4,747 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे तक कोटा से 48, उदयपुर से 38, जयपुर में 23, पाली से 13, जोधपुर से 31, सीकर सात, जैसलमेर छह, जालौर व अजमेर में पांच, दौसा में चार से नये मामले शामिल हैं। इसके अलावा बीएसएफ के छह और जवान संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में लगातार तीसरे दिन एक ही दिन में 200 से अधिक नये संक्रमित सामने आए हैं।वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। 

21:49 (IST)15 May 2020
राजस्थान में कोरोना के 213 नए मामले

राजस्थान में शुक्रवार को 213 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या  4747 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। राज्य में कुल 1893 सक्रिय मामले हैं जबकि 2729 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

20:47 (IST)15 May 2020
इन जिलों में कोरोना के नए मामले

उदयपुर में 38, पाली में 13, जोधपुर में 12, जयपुर में 11, जालौर में 5, राजसमंद और सीकर में 3-3, जैसलमेर, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, दौसा, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

19:53 (IST)15 May 2020
जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 63

राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।

19:07 (IST)15 May 2020
राज्य के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक भी

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।

18:09 (IST)15 May 2020
राजस्थान में कोरोना के 154 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4688 हो गई है।

17:28 (IST)15 May 2020
कोटा में 12 घंटे में 29 मामले

राजस्थान में कोरोना के चलते संकट लगातार गहराता जा रहा है। राज्य के कोटा जिले में कोरोना के 29 नए मामले पिछले 12 घंटे में सामने आए हैं। नए मामलों की तेजी ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

15:31 (IST)15 May 2020
राजस्थान के कोटा में 48 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के कोटा जिले  में 48 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4589 हो गई है।

14:57 (IST)15 May 2020
ये भी जानिए: अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, छंटनी जारी रहने की आशंका

कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 30 लाख अमेरिकियों ने बीते सप्ताह बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया। अमेरिका में ज्यादातर राज्यों द्वारा कई कारोबारों को दोबारा खोलने की इजाजत देने के बावजूद कंपनियां छंटनी के लिए मजबूर हैं। सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सिर्फ दो महीनों में करीब 3.6 करोड़ लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा पिछले सप्ताह करीब 8.42 लाख लोगों ने स्वरोजगार और अस्थाई श्रमिकों के लिए एक अलग योजना के तहत सहायता के लिए आवेदन किया। ये आंकड़े बताते हैं कि रोजगार बाजार एक बड़े संकट की चपेट में है और अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है। कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि एक और सहायता पैकेज के बिना हजारों छोटे व्यवसाय दिवालिया हो जाएंगे, जिससे लाखों लोग बेरोजगार होंगे। दूसरी ओर केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारों को राजस्व में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

13:37 (IST)15 May 2020
ये भी जानिए: चिदंबरम ने एमएसएमई इकाइयों को ऋण को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(एमएसएमई) इकाइयों के लिए सरकार की ओर से घोषित ऋण सुविधा को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या ये इकाइयां सरकार की मदद के बिना खुद को बचाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं कि एमएसएमई का सरकारी उपक्रमों एवं सरकारी विभागों का पांच लाख करोड़ रुपये बकाया है तथा दूसरी तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन इकाइयों को तीन लाख करोड़ रुपये का ऋण देने की बात कर रही हैं। पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर एमएसएमई का पांच लाख करोड़ रुपये बकाया है। वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि वह एमएसएमई (45 लाख इकाइयां) को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी। ऐसे में ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?’

12:57 (IST)15 May 2020
किस राज्य में कितने कोरोना मरीज, जानिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 27,524 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 9,674, गुजरात में 9,591, दिल्ली में 8,470, राजस्थान में 4, 534, मध्य प्रदेश में 4,426 और उत्तर प्रदेश में 3,902 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 2,377, आंध्र प्रदेश में 2,205, पंजाब में 1,935, तेलंगाना में 1,414, बिहार में 994, कर्नाटक में 987, जम्मू-कश्मीर में 983 और हरियाणा में 818 मामले सामने आए हैं। ओडिशा में 611 और केरल में 560 मामले सामने आए हैं। झारखंड में 197 और चंडीगढ़ में 191 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 156 मामले, असम में 87, उत्तराखंड में 78, हिमाचल प्रदेश में 74, छत्तीसगढ़ में 60, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं। वहीं गोवा में 14, मेघालय और पुडुचेरी में 13-13 मामले हैं।

12:06 (IST)15 May 2020
सामाजिक न्याय मंत्री मेघवाल को उपचार के लिए गुडगांव भेजा गया

राजस्थान के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को आगे उपचार के लिए विशेष विमान से गुड़गांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। वह यहां जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिजनों की इच्छा के अनुरूप उन्हें आगे उपचार के लिए अब गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। शुक्रवार सुबह उन्हें विशेष विमान से गुड़गांव के अस्पताल के लिए भेजा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मेघवाल को बुधवार रात पक्षाघात का दौरा पड़ने के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र सिंह व मेघवाल के परिजनों ने उन्हें आगे उपचार के लिए गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भेजने की इच्छा जताई।

11:34 (IST)15 May 2020
कोटा में 29 नए केस मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। शुक्रवार (15 मई, 2020) को प्रदेश में 55 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4589 तक जा पहुंची है और 125 लोगों की मौत हो चुकी है व 1818 एक्टिव केस हैं। आज राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 11 मामलों की पुष्टि हुई है और मरीजों का कुल आंकड़ा 1373 तक जा पहुंचा है। राज्य में हुई कुल मौतों में से अकेले 63 मौतें अकेले जयपुर में हुई हैं। आज कोटा में भी 29 नए केस मिले हैं जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या 299 हो गई है। इसके अलावा करौली, उदयपुर, भरतनगर और दौसा में नए मामले सामने आए हैं।

11:15 (IST)15 May 2020
राजस्थान के जालौर, उदयपुर व जोधपुर से उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को लेकर ट्रेनें रवाना

राजस्थान के जालौर, उदयपुर और जोधपुर जिलों से उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिये 3398 प्रवासियों को लेकर बृहस्पतिवार को तीन ट्रेनें रवाना हुईं। जालौर से जौनपुर तक के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेलगाड़ी शाम में 6.25 बजे रवाना हुई जिसमें लगभग 800 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए। यह विशेष श्रमिक रेलगाड़ी इटावा, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए जौनपुर तक जाएगी। ट्रेन के रवाना होने से पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने ट्रेन यात्रियों को मास्क एवं पानी की बोतलें दी। एक अन्य ट्रेन उदयपुर से उत्तरप्रदेश के 1,434 प्रवासियों को लेकर गोरखपुर रवाना हुई। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे। इस दौरान जिला कलक्टर आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए। जोधपुर स्टेशन से 1,164 यात्रियों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन फतेहपुर के लिए रवाना हुई।

10:56 (IST)15 May 2020
मजबूत क्वारंटाइन व्यवस्था की वजह से कोरोन से मुक्त हो रहे जिले: सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जो कामयाबी हमें अभी तक मिली है, उसके पीछे क्वारंटाइन की मजबूत व्यवस्था महत्वपूर्ण कदम रहा है। इसे और सुदृढ़ बनाकर ही हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। जिला स्तरीय क्वारंटाइन प्रबंधन समिति संबंधित कलक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी, जिसमें क्षेत्रीय सांसद, जिले के विधायक, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, नगर परिषद के आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, जिला शिक्षा अधिकारी तथा कलक्टर द्वारा नामित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि जारी क्वारंटाइन के अनुसार, उपखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन प्रबंधन समिति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कार्य करेगी। 

09:57 (IST)15 May 2020
क्वारंटाइन की व्यवस्था स्थानीय प्रबंधन समिति की देखरेख में होगी: सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तरीय प्रबंधन समिति की देखरेख में होगी। इस समिति में प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पटवारी, संबंधित गांव के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, बीट कॉन्स्टेबल, एएनएम, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उपखण्ड अधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर क्वारेंटीन प्रबंधन समिति में बीएलओ, पार्षद, सफाई निरीक्षक, बीट कॉन्स्टेबल, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा उपखण्ड द्वारा नामित प्रतिनिधि होंगे। क्वारेंटीन की व्यवस्था को मजबूत बनाने में सांसदों, विधायकों के साथ-साथ सभी शहरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है।

09:23 (IST)15 May 2020
कोरोना से दो माह के शिशु की मौत

ताजा मामले में वायरस से मरने वालों में दो माह का शिशु भी शामिल है। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नये मामले आए।

09:08 (IST)15 May 2020
बुधवार को गुरुवार को 200 से ज्यादा नए केस मिले

राज्य में लगातार दूसरे दिन, एक ही दिन में 200 से ज्यादा नये संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को उदयपुर में 59, जयपुर में 20, जोधपुर में 36, जालौर में 22, नागौर में 17, सिरोही व बाड़मेर में आठ आठ, सीकर व अजमेर में सात सात, झुंझुनू में पांच नये मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

08:15 (IST)15 May 2020
भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं में नियंत्रित हुआ कोरोना

भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जो कामयाबी हमें अभी तक मिली है, उसके पीछे क्वारेंटीन की मजबूत व्यवस्था महत्वपूर्ण कदम रहा है। इसे और सुदृढ़ बनाकर ही हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे। जिला स्तरीय क्वारेंटीन प्रबंधन समिति संबंधित कलक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी, जिसमें क्षेत्रीय सांसद, जिले के विधायक, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, नगर परिषद के आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, जिला शिक्षा अधिकारी तथा कलक्टर द्वारा नामित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सदस्य होंगे। 

07:29 (IST)15 May 2020
33 जिलों में से 31 संक्रमित

राजस्थान के 33 जिलों में से 31 जिले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1360 मामले सामने आए हैं। राज्य में अबतक 122 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है।

01:20 (IST)15 May 2020
राजस्थान के जालौर, उदयपुर व जोधपुर से उत्तरप्रदेश के प्रवासियों को लेकर ट्रेनें रवाना

राजस्थान के जालौर, उदयपुर और जोधपुर जिलों से उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिये 3398 प्रवासियों को लेकर बृहस्पतिवार को तीन ट्रेनें रवाना हुईं। जालौर से जौनपुर तक के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेलगाड़ी शाम में 6.25 बजे रवाना हुई जिसमें लगभग 800 प्रवासी श्रमिक रवाना हुए। यह विशेष श्रमिक रेलगाड़ी इटावा, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए जौनपुर तक जाएगी। ट्रेन के रवाना होने से पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने ट्रेन यात्रियों को मास्क एवं पानी की बोतलें दी। एक अन्य ट्रेन उदयपुर से उत्तरप्रदेश के 1,434 प्रवासियों को लेकर गोरखपुर रवाना हुई। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे। इस दौरान जिला कलक्टर आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए।  जोधपुर स्टेशन से 1,164 यात्रियों को लेकर दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन फतेहपुर के लिए रवाना हुई।

23:39 (IST)14 May 2020
राज्य सरकार ने ली पैदल घर जा रहे प्रवासी श्रमिकों की सुध

राजस्थान सरकार कोविड-19 लॉकडाउन के बीच पैदल ही अपने घरों को निकले प्रवासी श्रमिकों की सुध लेते हुए उनके खाने-पीने, चिकित्सा और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का पैदल गंतव्य के लिए रवाना होना अत्यंत पीड़ादायक है और राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि उन्हें यह पीड़ा ना झेलनी पड़े। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे श्रमिकों के लिए विशेष शिविर खोले जाएं, जहां भोजन, पेयजल और शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इन व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे जिलाधिकारियों की मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध कराएं ताकि इनके माध्यम से श्रमिकों को आसानी से निर्धारित स्थान तक पहुंचाया जा सके। 

22:30 (IST)14 May 2020
दूसरे दिन भी 200 से ज्यादा मामले

राज्य में लगातार दूसरे दिन, एक ही दिन में 200 से ज्यादा नये संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को उदयपुर में 59, जयपुर में 20, जोधपुर में 36, जालौर में 22, नागौर में 17, सिरोही व बाड़मेर में आठ आठ, सीकर व अजमेर में सात सात, झुंझुनू में पांच नये मामले शामिल हैं। 

21:42 (IST)14 May 2020
प्रवासी श्रमिकों की मदद को आगे आए स्वयंसेवक

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उपजे संकट और लॉकडाउन के बीच अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी आगे आए हैं और जगह-जगह उनकी सेवा कर रहे हैं। एक बयान के अनुसार, अजमेर, जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पैदल व साइकिल आदि से आगरा व ग्वालियर की ओर जा रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है। दौसा के महुवा कस्बे के पास राजमार्ग पर संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पिछले कई सप्ताह से भोजन व पेयजल पैकेट का वितरण प्रवासी श्रमिकों को किया जा रहा है। इसी प्रकार सिकराय उपखण्ड के मानपुर व सिकंदरा कस्बे में स्वयंसेवकों ने वंचित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।

19:17 (IST)14 May 2020
किस राज्य में कितने कोरोना मरीज, जानिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25,922 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 9,267, तमिलनाडु में 9,227, दिल्ली में 7,998, राजस्थान में 4,394, मध्य प्रदेश में 4,173 और उत्तर प्रदेश में 3,729 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 2,290, आंध्र प्रदेश में 2,137, पंजाब में 1,924, तेलंगाना में 1,367, जम्मू-कश्मीर में 971, कर्नाटक में 959, बिहार में 940 और हरियाणा में 793 मामले हैं। केरल में 534, ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 173 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 155 मामले, असम में 80, उत्तराखंड में 72, हिमाचल प्रदेश में 66, छत्तीसगढ़ में 59, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं, जबकि मेघालय और पुडुचेरी में संक्रमण के 13 और गोवा में सात मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के दो मामले हैं। वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े पुष्टि और मिलान का विषय हैं।

17:27 (IST)14 May 2020
अजमेर में कोरोना के छह नए मामले

राजस्थान के अजमेर में अबतक कुल 241 मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि ठीक होकर पांच लोग अपने घर जा चुके हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए।

16:46 (IST)14 May 2020
उदयपुर, जयपुर और नागौर में नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है। गुरुवार को उदयपुर में 25, नागौर और जयपुर में 16-16 पॉजिटिवि केस मिले हैं।

14:21 (IST)14 May 2020
कोरोना वायरस बन रहा है बाल अधिकारों के लिए संकट, हर रोज मारे जा सकते हैं 6,000 बच्चे: यूनिसेफ

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सचेत किया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर हो जाने और नियमित सेवाएं बाधित हो जाने के कारण आगामी छह महीने में रोजाना करीब 6,000 अतिरिक्त बच्चों की ऐसे कारणों से मौत हो सकती है, जिन्हें रोका जा सकता है। उसने कहा है कि पांचवां जन्मदिन मनाने से पहले विश्वभर में मारे जाने वाले बच्चों की संख्या में दशकों में पहली बार बढ़ोतरी होने की आशंका है। यूनिसेफ ने इस वैश्विक महामारी से प्रभावित बच्चों को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए 1.6 अरब डॉलर की मदद मांगी है। उसने कहा कि यह स्वास्थ्य संगठन ‘तेजी से बाल अधिकार संकट बनता जा रहा है और तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो पांच साल से कम उम्र के और 6,000 बच्चों की रोजाना मौत हो सकती है।’ यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे ने मंगलवार को कहा, ‘स्कूल बंद हैं, अभिभावकों के पास काम नहीं है और परिवार चिंतित हैं।’

13:24 (IST)14 May 2020
किस राज्य में कितने कोरोना मरीज, जानिए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25,922 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 9,267, तमिलनाडु में 9,227, दिल्ली में 7,998, राजस्थान में 4,394, मध्य प्रदेश में 4,173 और उत्तर प्रदेश में 3,729 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 2,290, आंध्र प्रदेश में 2,137, पंजाब में 1,924, तेलंगाना में 1,367, जम्मू-कश्मीर में 971, कर्नाटक में 959, बिहार में 940 और हरियाणा में 793 मामले हैं। केरल में 534, ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 173 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 155 मामले, असम में 80, उत्तराखंड में 72, हिमाचल प्रदेश में 66, छत्तीसगढ़ में 59, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं, जबकि मेघालय और पुडुचेरी में संक्रमण के 13 और गोवा में सात मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के दो मामले हैं। वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।

11:52 (IST)14 May 2020
कोविड-19 के लक्षणों के कारण यात्रा से रोके जाने वाले लोगों को टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे: रेलवे

रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण जिन यात्रियों को रेलगाड़ी में सफर करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, उन्हें टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल ऐसे लोगों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे। आदेश में कहा गया, 'अगर जांच के दौरान यात्री के शरीर का तापमान अधिक है अथवा उसमें कोविड-19 के लक्षण आदि दिखाई देते हैं तो कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे मामले में यात्री को टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे।' इसमें कहा गया कि अगर कई यात्रियों ने एक ही टिकट में अपनी बुंिकग कराई हैं और उनमें से एक यात्री को सफर करने के लिए अयोग्य पाए जाने पर अन्य यात्री भी यात्रा नहीं करना चाहते, तो उस टिकट का पूरा पैसा लौटाया जाएगा। इसी तरह, अगर एक यात्री के अयोग्य पाए जाने के बाद समूह के अन्य लोग यात्रा करना चाहते हैं तो केवल एक यात्री का किराया वापस किया जाएगा।

11:09 (IST)14 May 2020
देश में कोरोना से किस राज्य में कितनी मौत, जानिए

देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 122, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 87, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई।

10:07 (IST)14 May 2020
बुधवार को भी दर्जनों केस मिले

आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को जयुपर में 49, जालोर में 28, पाली में 24, उदयपुर में 22, कोटा में 3, सवाई माधोपुर में 6, राजसमंद में 7, धौलपुर में 3, कोटा में 3, जोधपुर में 3, और नागौर में एक केस मिला था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

09:15 (IST)14 May 2020
केन्द्र को गरीब के खाते में नकदी स्थानांतरण करनी चाहिए: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से गरीबों की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए उनके खाते में सीधे नकद हस्तांतरण की बुधवार को मांग की।गहलोत ने कहा कि इससे उद्योग और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि लघु एवं कुटीर उद्योगों को बैंक कर्ज दें। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। हमें इसमें उठाये गये कदमों और इसे लागू करने की प्रक्रिया को लेकर प्रतीक्षा करनी चाहिए। इस समय गरीबों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, दहाड़ी मजदूरों के खाते में सीधे नकदी हस्तांतरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीब लोगों के खाते में सीधे नकदी हस्तांतरण करने की घोषणा करनी चाहिए और मरनेगा मजदूरों को भी धन दिया जाना चाहिए ताकि उनकी जेब में धन आये और उनकी क्रय शक्ति बढ़ सके। इससे उद्योग और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि बैंक लघु एवं कुटीर उद्योग (एमएसएमई) को ऋण दें, क्योंकि बैंक गारंटी के साथ भी उन्हें कर्ज देना नहीं चाहते हैं।

08:22 (IST)14 May 2020
राजस्थान सरकार ने राज्य में छह श्रेणियों की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए

राजस्थान सरकार ने बुधवार को वाहन विक्रय केन्द्र और निर्माण सामग्री सहित छह श्रेणियों की दुकानों को खोलने की स्वीकृति संबंधी आदेश जारी किए। सरकार ने रेस्तरां/भोजनालय और मिठाई की दुकान (खरीदकर ले जाना या घर पर पहुंचाना), राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी ढाबे, हार्डवेयर की दुकान, निर्माण सामग्री की दुकान, एसी कूलर, टीवी/विद्युत संबंधी दुकान, इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग की दुकान/ सेवा और वाहन विक्रय शोरूम खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह की ओर से जारी आदेश में सभी दुकानदारों, संस्थानों को कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। दुकानदारों से सामाजिक दूरी का पालन कराने, मास्क लगाने, बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान नहीं बेचने, सैनेटाईजेशन की व्यवस्था करने को कहा गया है।

07:19 (IST)14 May 2020
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री को लकवा का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती जयपुर

राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को बुधवार रात लकवा (पक्षाघात) का दौरा पड़ने के बाद जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 71 वर्षीय मेघवाल को चक्कर आने की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेघवाल के परिजनों और चिकित्सकों से बातचीत की और उनके उपचार के लिये आवश्यक निर्देश दिए। गहलोत ने ट्वीट किया, 'मैं, मेरे सहयोगी मंत्री भंवरलाल मेघवाल के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हूं, जिन्हें सवाईमान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने और उनके दीर्घायु की कामना करता हूं।' राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल पहुंच कर मेघवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

06:26 (IST)14 May 2020
राजस्थान में कोरोना से चार और मौत, 202 नये मामले

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के कारण चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 121 हो गयी। इस बीच 202 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4328 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जयपुर में दो मरीजों की मौत हो गयी जबकि अलवर और पाली में एक एक मरीज की मौत हुयी।