अलवर के हरसौरा में मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को इशारों- इशारों में चिढ़ाया। उन्होंने कहा कि कुछ तो वजह होगी जो हम बार-बार सीएम बन जाते हैं। गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि मैं तीन बार केंद्रीय मंत्री रहा, तीन बार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहा, तीन बार राष्ट्रीय महासचिव और तीसरी बार आपके आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना हूं। पिछले चुनाव में आपने मुझे इतना प्यार दिया कि गांव-गांव में यह बात फैल गई कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कौम को साथ लेकर चलने की वजह से ही उन्हें बार-बार सीएम बनने का मौका मिला। गहलोत ने कहा कि माली समाज का अकेला विधायक मैं खुद हूं। सब कौम को साथ लेकर चलता हूं, तब जाकर मुझे पांच साल अवसर मिलते हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जैसे व्यक्ति ने गुर्जर समाज के आरक्षण के लिए लगातार संघर्ष किया। जब भाजपा की सरकार थी, तब गुर्जर आंदोलनकारियों पर 21 बार फायरिंग हुई। हमारे राज में मैंने गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति पर लाठीचार्ज तक नहीं करने दिया। हमने आंदोलन के दौरान बातचीत जारी रखी।

गहलोत का मोदी पर निशाना, कहा- धर्म के नाम पर चुनाव जीतना आसान
गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमने आपकी सेवा कम नहीं की थी, लेकिन मोदी ने हिंदुत्व की हवा फैलाई और चुनाव जीत गए। धर्म के नाम पर चुनाव जीतना आसान है। राजस्थान में हमारी सरकार चली गई, हम लोग 21 पर रह गए। शीला दीक्षित जैसी मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार गईं। हम लोग छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली,राजस्थान हार गए।

उदयपुर हत्याकांड के बाद सीएम ने पीएम से की थी अपील
बता दें, उदयपुर हत्याकांड के बाद अशोक गहलोत ने देश को संबोधित करने के लिए आग्रह किया था। गहलोत ने कहा था कि प्रधानमंत्री जी से मैं फिर रिक्वेस्ट करूंगा कि आपको बार-बार हम लोग अपील ही तो कर रहे हैं, अपील क्या कर रहे हैं कि आप मैसेज दो देश को, आपके मैसेज का इम्पैक्ट पड़ेगा कि प्रदेशों में, देश में शांति-सद्भाव-प्यार-भाईचारा रहे और हिंसा को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा यही कहना है उनको सिर्फ।

गहलोत ने तंज भरे लहजे में कहा यहां तक कह दिया था कि उनके (पीएम मोदी) एडवाइजर कौन हैं, जो उनको एडवाइज नहीं दे रहे हैं कि आपको अपील करनी चाहिए समय रहते हुए, पहले अपील की थी एक बार जब लिंचिंग हुई थी जब हम खुद कहते हैं कि उसका इम्पैक्ट पड़ा था तो अब तकलीफ क्या हो रही है उनको अपील करने में, उनकी अपील होती तो ऐसी घटनाएं भी नहीं होंगी, मेरा मानना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अवसर था हैदराबाद में जब अभी उनकी कार्यकारिणी हुई थी, और सब बातें PM बोले हैं वहां पर, लेकिन अपील क्यों नहीं की उन्होंने?देश जल रहा है, तनाव है,गुस्सा लोगों के अंदर है, हिंसा है, ऐसे वक्त में प्रधानमंत्रीजी को आकर अपील करनी चाहिए, ये मैं हाथ जोड़कर उनसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगा।