BJP Workers Clash With Police On Lumpy Disease: राजस्थान में गायों में फैले लंपी चर्म रोग, बेरोजगारी और अपराध को लेकर भाजपा ने मंगलवार को राजधानी जयपुर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच धक्का-मुक्की में कई लोग घायल हो गये। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जब कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से विधानसभा की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें विधानसभा से पहले बाएस गोदाम सर्किल के पास रोक दिया।
यहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश किये लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास किये तो पुलिस ने उन्हें वापस नीचे उतार दिया। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को धक्का मारकर पुलिस ने नीचे गिरा दिया। आरोप है कि पुलिस की धक्कामुक्की से पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का हाथ टूट गया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी दूर ले जाकर छोड़ दिया
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बसों में बैठाकर बनीपार्क में ले जाकर छोड़ दिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को बसों से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। प्रदर्शन के दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सहित कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे।
पूनिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज लम्पी पर किसानों को 50 हजार रुपये मुआवजा, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार, 2018 में किसानों किये गये कर्जा माफी के वायदे, महिलाओं को सुरक्षा के भरोसे की बातों को लेकर सदन में और उसके बाहर पार्टी ने प्रदर्शन किया है।’’
उधर, राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने मंगलवार कहा कि लम्पी चर्मरोग से गोवंश को बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए पूरी सजगता और सतर्कता के साथ हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
कटारिया ने कहा कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त आपूर्ति के साथ ही गोवंश का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। वह विधानसभा में लम्पी रोग के संबंध में चर्चा का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सदन में सदस्यों ने इस बीमारी को लेकर जो चिंता जाहिर की है और सुझाव दिए हैं, उन पर राज्य सरकार गंभीरता से अमल करेगी।