Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर अभी जारी है। बीते 24 घंटे में भरतपुर, अलवर और बीकानेर समेत कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी में बढ़ोतरी कर दी है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश पड़ने का सिलसिला अभी यहीं पर रुकने वाला नहीं है। यह करीब एक हफ्ते तक जारी रहेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के अंदर प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 112 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह भरतपुर के डीग में भी 89 मिलीमीटर बारिश बारिश दर्ज की गई है। सवाई माधोपुर के बामवास में 79 मिलीमीट, अलवर के मुंडावर में 72 मिलीमीटर और बीकानेर में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

ट्रफ लाइन यहां से गुजरेगी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यह अगले पांच से छह दिनों तक लगभग इसी तरह बना रहेगा। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव होने के आसार नहीं है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन से होकर गुजरेगी। इसकी वजह से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां एक हफ्ते तक जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को भी जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और कहीं-कहीं बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 9 अगस्त LIVE: दिल्ली में शुरू हो गई झमाझम बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल को लेकर IMD का अलर्ट

जयपुर-उदयपुर समेत इन जगहों पर होगी बारिश

जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आने वाले पांच से सात दिन तक जारी रहने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी पांच से छह दिन तक मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं। इतना ही नहीं शेखावटी क्षेत्र में भी कई जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

आज यानी शनिवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के बीकानेर, चुरू, जयपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, दौसा, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, करौली, सवाई माधोपुर, राजसमंद, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।