आगामी 29 फरवरी से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि बजट सत्र में विपक्ष, भाजपा के दो विधायकों, कैलाश चौधरी और ज्ञान देव आहूजा द्वारा कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणियों को लेकर दोनों भाजपा विधायकों की गिरफ्तारी का मुददा उठाएगी।

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी और कांग्रेस के उपनेता रमेश मीणा ने कहा कि विपक्ष सरकार के हर मोर्च पर विफल रहने और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में भाजपा के दो विधायकों की टिप्पणियों को लेकर सरकार को घेरेगा। सरकार किसानों को मुआवजा देने और बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी देने में असफल रही हैं। दूसरी ओर, सरकार पीपीपी मोड पर हर विभाग को निजी हाथों में देने को आतुर है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है।

पुलिस नाका गार्ड की मिलीभगत से फरार हुआ कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह अभी तक पुलिस की पकड से दूर है। डूडी ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उनकी पार्टी इन मुददों को सदन में उठाएगी।