Congress Raja Pateria Arrested: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh) ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया (Congress Leader Raja Pateria) को गिरफ्तार कर लिया है। राजा पटेरिया ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समर्थकों से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हत्या की बात की थी। पटेरिया ने बयान देने के बाद सफाई भी दी थी। लेकिन इसके बाद बीजेपी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए थे।
Congress Leader Raja Pateria Arrested: हट्टा से गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मध्यप्रदेश के दमोह के हट्टा से तड़के सुबह गिरफ्तार किया गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “वह आदतन ऐसा करते हैं। लोगों को उकसाने वाले ऐसे कृत्यों के लिए आजीवन कारावास, मृत्युदंड की धाराएं 115 और 117 हैं। इन धाराओं को लगाया गया है।राजा पटेरिया को आज हट्टा (दमोह) से गिरफ्तार किया गया। वह इस समय पवई में हैं। IPC की धारा 115 और 117 को धारा 451, 504, 505, 506, 153b में जोड़ा गया है। उन्हें पवई कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये गैर-जमानती धाराएं हैं लेकिन यह न्यायालय पर निर्भर है।”
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि एक वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, “भारत जोड़ो यात्रा का ड्रामा करने वालों की हकीकत सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के दिल में बसते हैं, वे पूरे देश की श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं। जब कांग्रेस जमीन पर उनका मुकाबला नहीं कर सकती तो कांग्रेस नेता मोदी को मारने की बात कर रहे हैं।”
क्या कहा था पटेरिया ने, जानें
वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। यदि संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो।” कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की एक छोटी नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।
नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे एफआईआर के आदेश
वहीं राजा पटेरिया के बयान पर सोमवार को राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और एफआईआर के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था, “आज की कांग्रेस गांधीवादी नहीं है। मैंने राजा पटेरिया का बयान सुना और एफआईआर के आदेश दे दिए। यह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की कांग्रेस नहीं है। यह इटली (Italy) की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है।”
मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया- राजा पटेरिया की सफाई
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे आदर्श महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru), बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) और राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) हैं। मेरे बयान को गलत समझा गया। मेरा आशय सचमुच प्रधानमंत्री को मारना नहीं था बल्कि उन्हें चुनाव में हराना था। यह उस सरकार को हराने के बारे में है जो महात्मा गांधी की बजाय (नाथूराम) गोड़से की विचारधारा की समर्थक है।”