महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट को लेकर एक बीजेपी कार्यकर्ता की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में तीन स्थानीय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी आज (9 अप्रैल) को दी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक बीजेपी कार्यकर्ता पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

पुलिस का बयान: मामले में राबोडी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक आर एम सोमवंशी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रदीप राणे द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, रविवार को उन्होंने मनसे से संबंधित एक पोस्ट देखा, जिसके साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तस्वीर भी लगी थी। राणे ने उस पोस्ट को कुछ अन्य लोगों के साथ साझा किया। बाद में मनसे के इन तीनों कार्यकर्ताओं ने भी पोस्ट देखा और अपमानित महसूस कर राणे की पिटाई कर दी।

National Hindi News, 9 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्ट हटाने और माफी मांगने के बाद भी की पिटाई: एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता राणे ने आरोप लगाया कि उसने माफी मांग ली थी और अपने मोबाइल फोन से उस विवादित पोस्ट को भी हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनकी पिटाई की और घटना की वीडियो-रिकॉर्डिंग भी की। इसके बाद उन्होंने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और उसे एक स्थानीय चैनल पर भी प्रसारित करवाया।

मामला दर्ज: पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में आरोपी मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना की जांच की जा रही है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019