कई दिनों से तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान दिल्ली के लोगों को गुरुवार शाम की हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी कुछ हिस्सों में तेज और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 33 प्रतिशत था। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी बारिश होने से एनसीआर में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि का अनुमान जताया था।

वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई

विभाग ने यह भी कहा कि अगले कुछ दिन तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में मध्यम हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह साफ हुआ कि 159 के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

यूपी के कई शहरों में पारा बढ़ा, गर्मी हुई तेज

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से सटे यूपी के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं, वहीं राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर ताप लहर की स्थितियां बनी रही। पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा और मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई जबकि राज्य के बाकी मंडलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया इस अवधि में गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली तथा झांसी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।