भारी विरोध और दबाव के बीच केंद्र सरकार ने ईपीएफ पर टैक्स का फैसला वापस ले लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका श्रेय लेते हुए कहा कि यह उनकी ओर से बनाए गए दबाव का नतीजा है। उन्होंने सरकार के इस फैसले को अच्छा कदम करार दिया और कहा कि मैंने सरकार पर जो दबाव बनाया वह अंत काम आ गया।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा, जब भी किसी के साथ गलत होता है, अन्याय होता है तो मैं उसकी मदद करता हूं। मुझे लगा कि सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के साथ गलत किया तो मैंने आवाज उठाई।

ज्ञात हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ईपीएफ पर टैक्स लेने का फैसला मंगलवार (8 मार्च) को वापस ले लिया है। वित्त मंत्री ने लोकसभा में इस बात की घोषणा की। आम बजट में जेटली द्वारा ईपीएफ से पैसे निकालने वक्त 60 फीसदी रकम पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया गया था। इस प्रस्ताव की चौतरफ आलोचना हुई थी।

Read Also:

EPF Tax: विरोध के आगे झुकी सरकार, अरुण जेटली ने वापस लिया प्रस्ताव

EPF पर TAX: दस हजार पाने वाले 25 साल के युवा को रिटायरमेंट पर लगेगी 34 लाख रुपए की चपत

सरकार EPF टैक्स के दायरे में नहीं आने वाले कर्मचारियों की श्रेणी को अधिसूचित करेगीः जेटली