लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने दाढ़ी बाल काटने वाले एक नाई को खास तोहफा भेजा है। इसे पाकर नाई खुशी जताई है और कांग्रेस सांसद को धन्यवाद कहा है। राहुल गांधी ने गिफ्ट के तौर नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजा है। बीते लोकसभा चुनाव में रायबरेली में प्रचार करने के दौरान राहुल इस नाई की दुकान पर गए थे जहां उन्होंने बाल-दाढ़ी बनवाई थी।

हाल ही बीते लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान वो लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित मिथुन नाई की दुकान पर बाल-दाढ़ी बनवाने चले और बड़े आराम से बाल कटवाया था। उस दौरान राहुल गांधी का ये कदम काफी चर्चा में था। अब राहुल गांधी ने मिथुन नाई को सामान भेजा है। जिसको पाने के बाद वो काफी खुश हैं। राहुल गांधी को लेकर मिथुन नाई ने कहा था कि इतने बड़े नेता का बाल-दाढ़ी काटना उसके लिए बड़ी बात है।

MP/MLA कोर्ट से आते समय मोची की दुकान पर पहुंचे थे राहुल

बीते 26 जुलाई को राहुल गांधी यूपी के सुल्तानपुर में थे। जहां अचानक उनका काफिला एक मोची की दुकान पर रुका और राहुल मोची की दुकान पर पहुंच गए। सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से लौटते समय राहुल रामचेत मोची के दुकान पर पहुंचे और वहां चप्पल की सिलाई भी की साथ ही जूता भी चिपकाया।

राहुल गांधी के नाई और मोची के यहां जाने के कदम का वीडियो और फोटो खूब वायरल हुआ था। इसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया था। अब राहुल गांधी द्वारा भेजे गए एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी मिथुन को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिथुन नाई को सौंप दिया।

इससे पहले राहुल गांधी ने रामचेत मोची को भी उपहार भेजा था। उन्होंने उपहार में जूता सिलने वाली मशीन भेजी थी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने उनको भरोसा दिया था कि जो भी सरकारी सुविधा होगी उसका लाभ भी दिलाने का वह पूरा प्रयास करेंगे। राहुल गांधी द्वारा भेजे गए उपहार के बाद रामचेत बहुत तेजी से काम कर रहे हैं।