Rahul Gandhi: बिहार के अररिया में राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन इन्होंने ये काम महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में नहीं किया।

इसी बीच जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि आप लोग जिस तरीके से घूम रहे हैं, हम लोगों ने जो आठ दिन में देखा। आपकी पार्टी (कांग्रेस) और आरजेडी में इस वक्त बहुत अच्छा तालमेल दिख रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। आपके लोग और आरजेडी के लोग एक-दूसरे का झंडा और बैनर लेकर चल रहे हैं। दोनों दलों के नेता तेजस्वी यादव जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि अगर हम लोग सत्ता में आते हैं तो हमारे प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे। संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए इन सभी को भरोसा है कि आप इन मुद्दों पर काम करेंगे, लेकिन बिहार लेकर आपकी पार्टी की तरफ से यह साफ क्यों नहीं किया जा रहा है कि अगर बिहार की सत्ता में आप लोग आते तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी बहुत अच्छे तरीके से पार्टनशिप बनी है। हम लोगों की पार्टियां एक साथ जुड़कर काम कर रही हैं। कोई टेंशन नहीं है और म्यूचुअल रिस्पेक्ट है। साथ ही एक-दूसरे की मदद हो रही है और मजा भी रहा है। आइडियोलॉजिकली हम अलाइंड हैं, पॉलिटिकली अलाइंड हैं। बहुत अच्छा रिजल्ट आएगा। मगर वोट चोरी को रोकना है।’ हालांकि, राहुल गांधी ने बिहार सीएम को लेकर कोई जबाव नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान जल्दी से शादी कर लें, तेजस्वी यादव ने दी सलाह तो राहुल गांधी बोले- ये मेरे लिए भी एप्लीकेबल

राहुल ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान चुनाव आयोग के इस रवैये को बदलने पर है। हम इस काम को छोड़ेंगे नहीं। आप कुछ भी कर लें, हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बहुत सफल रही है। इस यात्रा में बिहार की जनता आगे बढ़कर हिस्सा ले रही है। बिहार में ‘वोट चोरी’ की बात करोड़ों लोग मानते हैं, इसलिए हमसे जुड़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता कहा कि बिहार में बहुत बेरोजगारी और गरीबी है। यहां से लोग बाहर के प्रदेशों में नौकरी करने जाते हैं, क्योंकि उन्हें बिहार में रोजगार नहीं मिलता। हमें इन्हीं हालातों को बदलना है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए और देश का पैसा कुछ पूंजीपतियों को पकड़ा दिया। अब वो आपका वोट चोरी कर रहे हैं, आपका अधिकार छीन रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘वे हमसे ऐसा क्यों करवा रहे हैं?’, बिहार में एसआईआर को लेकर इन दलित गांवों की कहानी