कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ के काम काज पर बड़े सवाल उठाए है। दो दिन पहले शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के ‘ब्रेकडाउन’ पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रोजेक्ट को असफल बताया। राहुल गांधी के ट्वीट का पलटवार करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें अपनी मानसिकता बदलने की बात कही।

क्या कहा राहुल गांधी ने: शुक्रवार को देश की पहली बिना इंजन वाली हाईटेक सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ चली थी। शनिवार को वाराणसी से दिल्ली लौटते समय यह रास्ते में ही रास्ते में रूक गई थी, इस ‘ब्रेकडाउन’ पर राहुल ने ट्वीट कर मेक इन इंडिया के कार्य कौशल पर सवाल उठाए। पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट को फेल बताते हुए पुनर्विचार करने को कहा। राहुल ने ट्वीट करके कहा ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम कांग्रेस में इस बारे में बहुत गहराई से विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे किया जाएगा।’

रेल मंत्री गोयल का पलटवार: राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ इस तरह दिया। उन्होंने राहुल को अपनी मानसिकता बदलने की सलाह दी। रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय इंजीनियरों, टेक्निशियन और श्रमिकों के कठिन परिश्रम और उनकी प्रतिभा पर सवाल उठाना सही नहीं है। इस तरह के सवाल उठाना शर्म की बात है। उन्होंने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को भारतीयों की कामयाबी और उनकी जिंदगी का हिस्सा बताया। रेल मंत्री राहुल को घेरते हुए कहा कि उनके परिवार को 60 साल मिले थे देश के बारे में सोचने के लिए जो की बहुत समय था।

क्यों हुआ ब्रेकडाउन: मेक इन इंडिया तहत बनी वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार तड़के यूपी में टुंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गई। टुंडला में करीब 3 घंटे ट्रेन रुकी रही और ट्रेन में सवार सभी पत्रकारों और अधिकारियों को दूसरी ट्रेन से दिल्ली भेजा गया। वहीं रेलवे ने ब्रेकडाउन से इनकार किया और ट्रेन रुकने की वजह 18 किलोमीटर पहले चमरौला स्टेशन के पास सुबह करीब 5.30 बजे एक मवेशी का सामने आना बताया गया। बता दें कि यह ट्रेन अभी ट्रायल रन पर चल रही है और 17 फरवरी को इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। मीडिया के अनुसार ट्रेन के ट्रायल रन पर कई कोच में बदबू का एहसास हुआ वहीं कई जगह धुआं भी उठता दिखाई दिया। ट्रायल रन पर चल रहे ट्रेन में ब्रेक के गड़बड़ होने की भी खबर सामने आई है।