Raghopur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। राघोपुर विधानसभा सीट पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में रही। यहां से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव खुद मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने सतीश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज ने राघोपुर की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया और उसने चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

राघोपुर विधानसभा सीट लालू परिवार का गढ़ रही है। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने राघोपुर से लगातार दो बार जीत हासिल की। 2010 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी राघोपुर विधानसभा सीट से सतीश कुमार यादव से ही चुनाव हार गई थीं। तब सतीश यादव जदयू के उम्मीदवार थे। हालांकि उसके बाद 2015 और 2020 में तेजस्वी यादव ने सतीश कुमार को हरा दिया। अब एक बार फिर से दोनों दिग्गज नेता आमने-सामने हैं।

कौन है उम्मीदवार?

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
आरजेडीतेजस्वी यादव
बीजेपीसतीश कुमार
जन सुराजचंचल सिंह

2020 में तेजस्वी ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर में तेजस्वी यादव को 97,404 वोट मिले थे जबकि भाजपा के सतीश कुमार यादव को 59,230 वोट मिले थे। यहां पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भी उम्मीदवार खड़ा किया था और उसके उम्मीदवार राकेश रोशन को 24,947 वोट मिले थे। इस प्रकार से तेजस्वी यादव ने 38174 वोटों से जीत दर्ज की थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आरजेडीतेजस्वी यादव 97,404
बीजेपीसतीश कुमार यादव59,230
एलजेपीराकेश रोशन24,947

यादव वोटरों का राघोपुर में दबदबा

राघोपुर विधानसभा सीट के जातीय समीकरण की अगर बात करें, तो यहां पर यादव वोटरों का दबदबा माना जाता है। इस सीट पर 30% से अधिक यादव समुदाय के मतदाता हैं जबकि 18 फीसदी से अधिक दलित समुदाय के मतदाता है। राघोपुर विधानसभा सीट हाजीपुर लोकसभा के अंतर्गत आती है।

पीके ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प

राघोपुर सीट प्रशांत किशोर की वजह से भी चर्चा में आई थी। दरअसल प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनकी पार्टी और उनके समर्थक चाहते हैं कि वह खुद राघोपुर से चुनाव लड़े। हालांकि प्रशांत किशोर ने यहां से चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने तर्क दिया कि अगर वह यहां से चुनाव लड़ते तो उन्हें यहां पर काफी समय देना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया।