टी20 विश्वकप में भारत को हराने पर न्यूड डांस करने का ऐलान करने वाली पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह से अफरीदी को फटकार लगाई। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शाहिद अफरीदी को जमकर गालियां दीं। उन्होंने ट्विट कर शाहिद को रिटायर होने की भी सलाह दी और कोच वकार यूनुस को मरने तक की सलाह दे डाली। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया।
गौरतलब है कुच दिन पहले ही पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच ने कहा है कि अगर पाकिस्तान भारत को कोलकाता में 19 मार्च को होने जा रहे वर्ल्ड कप टी-20 मैच में हरा देता है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान इस मुकाबले में भारत को हरा देता है तो मैं पूरे मुल्के के लिए स्ट्रिप डांस करूंगी और ये डांस समर्पित होगा कप्तान शाहिद आफरीदी को।
कंदील भारत को हराने की अपील करती हुई वीडियो में कह रही हैं, “मेरी जान शाहिद आफरीदी सिर्फ एक बार इंडिया को हरा दो प्लीज, आप जो कुछ बोलोगे मैं करूंगी आपके लिए, कुछ भी करूंगी, लेकिन इस बार इंडिया को हराना है।”
खास बात ये है कि कंदील बलोच ने अपने वीडियो में 18 मार्च के मुकाबले का जिक्र किया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 मार्च को है और ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाएगा।
#QandeelBalouch is ready to entertain all of us #Pak Vs #Ind #T20WorldCup pic.twitter.com/dKqi85rksr
— Emran Brohi (@ibrohi31) March 19, 2016
कंदील सबसे पहले साल 2013 में सिंगिंग शो पाकिस्तानी आयडल के ऑडिशन में नजर आई थी। उस दौरान जजों ने उसके बेसुरे गाने सुनकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। रिजेक्ट होने के बाद कंदील का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया था और उसने कैमरे के सामने ही जजों को खूब भला बुरा कहा था। कंदील पाकिस्तान में अपनी बातों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले एक वीडियो में भारतीय प्रधानमंत्री को डार्लिंग भी कह चुकी हैं।