पंजाब के सीएम भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर से दुनिया भर में गुरबानी को लाइव करने के लिए सभी चैनलों का उपयोग करने को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अपील की है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में गुरबानी पहुंचे ये समय की मांग है। सरकार इससे संबंधित हर खर्च उठाने को तैयार है। सीएम की इस मांग पर एसजीपीसी ने कहा कि वो सरकार पर ध्यान दें।

एक वीडियो जारी कर सीएम मान ने कहा- “यह प्रयास भक्तों को स्वर्ण मंदिर की एक झलक देखने के अलावा गुरबानी सुनने का अवसर प्रदान करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा… हम एसजीपीसी की ओर से सौंपे गए किसी भी कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तैयार हैं।”

आगे भगवंत मान ने एसजीपीसी से अपील की कि वह स्वर्ण मंदिर से गुरबानी को सैटेलाइट टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए लाइव दिखाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि इसकी पहुंच सिर्फ एक माध्यम तक ही सीमित रहे।

मुख्यमंत्री की अपील का जवाब देते हुए एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि समिति सिख पंथ का एक निर्वाचित प्रतिनिधि निकाय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को “गुरु के घर के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए”। धामी ने कहा- “सरकार और धर्म के क्षेत्र अलग-अलग हैं”।

आगे धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री को “राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए”। इसके बजाय एसजीपीसी की काफी समय से लंबित पुरानी मांगों पर ध्यान देना चाहिए।

सीएम मान की इस अपील को बादल परिवार के खिलाफ देखा जा रहा है। दरअसल आज के समय में गुरबानी का प्रसारण बादल परिवार से जुड़ा हुआ चैनल ‘पीटीसी’ कर रहा है। प्रसारण के मामले में सिर्फ उसी के पास अधिकार है। ये संयोग कहिए या कुछ और पीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रवींद्र नारायण को बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई है। मान की इस अपील को राजनीति के नजरिए से भी देखा जा रहा है।