शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को बीजेपी के नेतृत्‍व वाली केंद्र और आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर कई आरोप लगाए। बादल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पर भी कब्‍जा करना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र इसके लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहा है।

पंजाब चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहले राजनीतिक सम्‍मेलन के दौरान सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी को भी घेरा। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान शराब के नशे में दमदमा साहिब में मत्‍था टेकने गए थे। हालांकि, उनके इस आरोप को आम आदमी पार्टी ने झूठा और निराधार बताया है।

सुखबीर बादल ने तलवंडी साबो में कहा, “एक महीने पहले, केंद्र ने विभिन्न गुप्त तरीकों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पर नियंत्रण कर लिया था। अब उनका निशाना शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) है, जिसे 100 साल पहले हमारे पूर्वजों ने कई बलिदान देकर बनाया था। उन्हें लगता है कि खालसा पंथ फिर कुछ नहीं कर पाएगा। हालांकि, हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे। मुझमें या हमारे वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका और अन्य में भी कुछ कमियां हो सकती हैं, लेकिन अकाली दल में कोई कमी नहीं है। यह आपका अपना घर है, यह एक समुदाय की विरासत है। हम उन्हें अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे।”

सुखबीर ने आगे कहा, “अगर हमारे समुदाय से जुड़ी कोई समस्या है, तो न तो अरविंद केजरीवाल और न ही अमित शाह हमारे लिए लड़ेंगे। अकाली दल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के लिए खड़ी होगी। हम बहुत ही साधारण लोग हैं। हम झूठ नहीं बोलते, लेकिन ये लोग झूठ बोलने में माहिर हैं।”

मान पर मुख्यमंत्री के रूप में अपनी शक्तियों का केजरीवाल के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाते हुए, बादल ने कहा कि केजरीवाल न केवल मान की अनुपस्थिति में पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे थे, बल्कि राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों की पोस्टिंग का भी आदेश दे रहे थे।

बैसाखी के अवसर पर तख्त दमदमा साहिब में एक सभा को संबोधित करते हुए, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने आगे आरोप लगाया कि केजरीवाल ने न केवल पंजाब प्रशासन को अपने नियंत्रण में ले लिया है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए राज्य के हेलीकॉप्टर जैसे अपने संसाधनों का भी उपयोग कर रहे हैं।

बादल ने भगवंत मान पर शराब के नशे में तख्त दमदमा साहिब जाने का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह का काम किया हो। वह इससे पहले भी इस पवित्र स्‍थान पर शराब के नशे में आ चुके हैं।

इससे पहले बठिंडा से सांसद हरसिमरत बादल ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, “हम ऐसी पार्टी हैं जो पंजाबियों के हितों का ख्याल रखती है। हम उनके लिए लड़ते हैं। मैंने किसानों की खातिर केंद्रीय मंत्रालय से इस्तीफा दिया। हम दिल्ली दरबार के सामने कभी नहीं झुकेंगे जैसा कि वहां की मौजूदा आप सरकार कर रही है।”