पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में आतंकवाद के दौर में मारे गए तकरीबन 25 हजार लोगों को इंसाफ दिलाने के बारे में कहा कि जो भी आतंकवाद पीड़ित उनके पास आएगा, सरकार उसको पूरा इंसाफ दिलवाएगी। यहां नकोदर इलाके के धारीवाल गांव में संगत दर्शन करने आये बादल ने कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सूबे में आतंकवाद पीड़ित बहुत से लोगों को इंसाफ मिला है, जिस भी पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है उनके साथ पूरा इंसाफ किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद पीड़ितों के जो भी मामले सामने आये हैं या जिन लोगों ने हमसे संपर्क किया है, उनके साथ न्याय किया गया है। अगर कुछ मामले रह गए हैं और सरकार की नजर में नहीं आये हैं तो उनका पता लगाया जाएगा और उनको भी न्याय दिलवाया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे जो भी मामले रह गए हैं, उनके बारे में जानकारी ली जाएगी ताकि पीड़ितों को इंसाफ दिलवाया जा सके।  हाल में, आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने हाल में कहा था कि सूबे में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो आतंकवाद के दौरान मारे गए लोगों के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया जाएगा।

इससे पहले गठबंधन सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कहा था, ‘‘ऐसे मामले केवल अदालत देखती है और सरकार का काम इंसाफ दिलाना है और इस मामले में बहुत से लोगों के साथ न्याय हो चुका है।’’
सतलज यमुना लिंक नहर मामले में कांग्रेस के आरोप पर बादल ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस को बताना चाहिए कि ‘ड्रामा’ कौन कर रहा है।’’ इससे पहले संगत दर्शन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य को बिजली के क्षेत्र में पहले स्थान पर ला दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सूबे में बहुत से विकास के काम किये हैं।