भारत को असहज करने का कोई भी मौका पाकिस्तान नहीं छोड़ता। फिर वो चाहें कश्मीर की बात हो या फिर देश के दूसरे हिस्सों की आतंकी वारदातें। तकरीबन हर जगह पर पाकिस्तानी कनेक्शन जरूर मिलता रहा है। मोहाली मामले में भी जांच एजेंसियों को लगता है कि पड़ोसी देश से ही साजिश को अंजाम दिया। विस्फोट की पटकथा भी वहीं रची गई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया RPG पड़ोसी देश में बना था। यानि विस्फोटक वहीं से भेजा गया था। मोहाली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। शहर दर शहर चेकिंग तेज कर दी गई है। सीएम भगवंत मान का कहना है कि साजिश करने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी।

मोहाली में पुलिस की इंटेलीजेंस यूनिट के हेड ऑफिस परिसर में सोमवार रात रॉकेट नुमा ग्रेनेड से विस्फोट किया गया था। धमाका करीब पौने 8 बजे सेक्टर 77 में हुआ। विस्फोट के कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। विस्फोट के तुरंत बाद हरकत में आई पंजाब पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। ब्लास्ट के सुराग तलाशने में NIA के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी माथापच्ची कर रही है।

पुलिस के मुताबिक आरपीजी लॉन्चर को बरामद कर लिया है। मंगलवार को राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से पुलिस को लॉन्चर बरामद हुआ। जांच में पता चला है कि विस्फोट के कुछ मिनट पहले ही हेडक्वॉर्टर में एक पिज्जा मंगवाया गया था। हमले के कुछ देर पहले एक अफसर पिज्जा लेने के लिए गेट पर आया था। उसने गेट के पास ही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी हुई देखी। जब वो अपना पिज्जा लेकर अंदर गया तो पता चला कि वहां आरपीजी से हमला हुआ है। वो नीचे आया तो कार वहां नहीं थी।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उधर खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि मोहाली पर हमला किया है आगे हिमाचल पर करेंगे।