पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए सोमवार (20 जून, 2022) को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया। इस रोड शो की कुछ तस्वीरों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अल्का लांबा ने भगवंत मान पर तंज कसा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए पंजाब सीएम पर चुटकी ली है।
इस फोटो में रोड शो के दौरान कार में अरविंद केजरीवाल नजर आ रहे हैं और भगवंत मान कार की एक खिड़की से बाहर की तरफ लटके हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री के पैर छू रहे हैं। दोनों फोटो पोस्ट करते हुए अल्का लांबा ने कैप्शन में लिखा- “AAP का पंजाब का मुख्यमंत्री…” इसके बाद उन्होंने हंसने वाली तीन इमोजी लगाई हैं।
अल्का लांबा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। संजय श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा, “मुख्यमंत्री को जनता के चरणों में सर झुकाना चाहिए । लेकिन दुर्भाग्य मुख्यमंत्री केजरीवाल के चरणों में सर झुकाता है और केजरीवाल खुद को भगवान समझता है मोदी की तरह। पंजाब का सर झुका दिया मान।” विश्वास आईएनसी नाम के यूजन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब की आज जो हालत है उसके लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है। एक ट्विटर यूजर यूसुफ जमील ने लिखा, “जनता के बजाए केजरीवाल के चरणों में गजब बेइज्जती है मान साब।
वहीं, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी इस फोटो को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “तस्वीर सब कहती है। जहां पंजाब का नेतृत्व कभी गौरवशाली महाराजा रणजीत सिंह ने किया था, वहां उसके नेता और सीएम एक वाहन से लटके हुए हैं।”
बता दें कि आम आदमी पार्टी के इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। केजरीवाल ने रोड शो में कहा, “2014 और 2019 में संगरूर के लोगों ने भगवंत मान को संसद तक पहुंचाया। यहां के लोगों ने इंकलाब की जो चिंगारी लगाई थी, वह पूरे पंजाब में फैल गई और 2022 के विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट आप को देकर पंजाब की जनता ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया।”
