Punjab News: पंजाब के संगरूर में एक किसान ने दो मंजिला घर बनवाया, जिसमें करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब किसान को इस घर को मौजूदा स्थान से 500 फीट की दूरी पर ले जाना पड़ रहा है। किसान को ऐसा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते करना पड़ा है। बता दें कि यह भव्य मकान पंजाब में संगरूर के दो साल में बनकर तैयार हुआ।
दरअसल मकान वाली जगह से ही दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे गुजरने के चलते किसान को मकान हटाना पड़ रहा है। ऐसे में उसने अनोखी तरकीब निकाली और मकान को नींव वाले स्थान से खिसकाकर 500 फीट दूर शिफ्ट करने का फैसला किया। वहीं एक्सप्रेस वे के अधिकारियों का कहना है कि संगरूर के रोशनवाला गांव में एक खेत में बना सुखविंदर सिंह सुखी का मकान दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रहा था।
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से यात्रियों की यात्रा समय कम होगी। इसे केंद्र की भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इसके एक बार पूरा होने के बाद एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरेगा और लोगों को यात्रा में आसानी होगी।
मुआवजे की भी पेशकश हुई थी:
किसान सुखविंदर सिंह सुखी को पंजाब सरकार द्वारा मकान को हटाने के लिए मुआवजे की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने पूरे घर को ध्वस्त करने की जगह इसे दूसरी जगह स्थानांतरित करने का फैसला किया। सुखी अभी तक कुछ खास श्रमिकों की मदद से घर को 250 फीट दूरी तक ले जा चुके हैं। इसे कुल 500 फीट ले जाने का काम चल रहा है।
यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है:
इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ गियर दिखाए गए हैं, जो पहियों की तरह हैं। इसके सहारे मकान को मैदान से दूर खींचने का काम हो रहा है। किसान सुखी ने कहा, “इस घर को बनाने में मुझे दो साल और 1.5 करोड़ रुपये लगे। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, मैं दूसरा घर नहीं बनाना चाहता था।”
भगवंत मान ने क्या कहा था:
एक्सप्रेसवे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने कहा था, “दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके एक बार पूरी होने के बाद, पंजाब के रास्ते दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी।“