एबीपी सम्मेलन के एक कार्यक्रम में भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि राजनीति में वही कामयाब है, जो जनता से सही बात करे। बीजेपी नेता के इस जवाब पर एंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि आप इसीलिए कामयाब नहीं हो पाए कि आप ने सही बात नहीं की।
भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में बीजेपी के खिलाफ लोगों का गुस्सा था। उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। यह बात मुझे भी समझ में आ रही थी कि जब हम लोग गांव में वोट के लिए जा रहे थे तो लोग बीजेपी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि पंजाब एग्रेरियन स्टेट है।
पंजाब को सबक लेनी की जरूरत: बाजवा
बाजवा ने कहा कि पंजाब को इस बात का सबक जरूर लेना चाहिए कि केंद्र में किसी भी पार्टी की सरकार हो। पंजाब सरकार को उससे तालमेल बैठाकर चलना चाहिए। एंकर ने बीच में सवाल पूछा कि राघव चड्डा कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है, इसीलिए बीजेपी की आंख की किरकिरी बनी हुई है। कांग्रेस को तो बीजेपी अपना प्रतिद्वंद्वी ही नहीं मानती। भाजपा तो आम आदमी पार्टी को अपना प्रतिद्वंद्वी मानती है, इसीलिए यह तल्खी है। बड़े भाई और छोटे भाई में सौम्यता किसे दिखानी चाहिए। इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि अगर छोटा भाई, बड़े भाई के पैर को हाथ लगाएगा। तो बड़ा भाई भी प्यार देगा।
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने बीजेपी नेता बाजवा से कहा कि आपने कैप्टन साहब के बहुत चक्कर लगाए, लेकिन बात बनी नहीं आपकी। जिंपा ने भाजपा नेता से कहा कि आप पंजाब में बीजेपी की जमीन तलाश रहे हैं, इसकी जगह पर अगर आप उत्तर प्रदेश में तलाशेंगे तो ठीक रहता। इसके जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि जिंपा जी आप चिंता मत करिए, हम पंजाब में भी आएंगे, आप अपना ख्याल रखना।
हमारी पार्टी ग्राउंड पर काम करने वालों को लेती है: जिंपा
भाजपा नेता बाजवा ने कहा कि यह वही पार्टी है, जिसके पास किसी वक्त केंद्र में दो सीट थी। आज देखिए कहां पर है। उन्होंने आप नेता से कहा कि मैंने आपकी पार्टी को नकारा है। पार्टी के चाल चलन को देखते हुए। इसके जवाब में जिंपा ने कहा कि हमारी पार्टी ग्राउंड पर काम करने वाले लोगों को लेती है। जिंपा ने भाजपा नेता से पूछा आपने अपनी विधानसभा में कितना काम किया बता दीजिए। इसके जवाब में भाजाप नेता बाजवा ने कहा कि जितना काम मैंने अपनी विधानसभा में किया है। उतना काम आप सात जन्म में नहीं कर सकते।
