पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा करते हुए दावा किया सीमा पार (Cross Border) से हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके मद्देनजर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amrinder Singh) ने रविवार (22 सितंबर) को वायुसेना (Indian Air Force) से सीमा सुरक्षा बल (BSF) से अपील करते हुए इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है।
सीएमओ ने केंद्र सरकार से की अपीलः सीएम के दफ्तर जारी हुए एक बयान के मुताबिक, ‘शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि सीमा पार से आतंकी हथियारों की खेप पंजाब में भेजने और कम्युनिकेशन के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो वायुसेना और सीमा सुरक्षा बल को निर्देश दे कि पाकिस्तान की इन हरकतों के खिलाफ उचित कदम उठाए।’
पंजाब पुलिस का बयानः पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, ‘हाल ही में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाकिस्तानी आतंकियों, खुफिया एजेंसी आईएसआई और सरकार समर्थित जिहादियों के साथ-साथ खालिस्तान समर्थक आतंकियों की तरफ से संदिग्ध रूप से हथियारों की डिलीवरी की गई है।’ एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान और जर्मनी के एक आतंकी संगठन से समर्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद यह बात सामने आई है।
पंजाब नंबर की स्विफ्ट डिजायर का इस्तेमालः उन्होंने कहा, ‘इस समूह से जुड़े चार लोगों को रविवार (22 सितंबर) को तरन तारन जिले के चोहला साहिब गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। वे सफेद रंग की एक मारुति स्विफ्ट कार का इस्तेमाल कर रहे थे जिस पर पंजाब का नंबर था। ऐसा संदेह है कि इन हथियारों की आपूर्ति आईएसआई द्वारा अपने नियंत्रण में काम करने वाले राज्य प्रायोजित जिहादियों और खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों को हाल में की गई।’
पंजाब पुलिस ने NIA को सौंपा केसः इस आतंकी मॉड्यूल ने पंजाब और उससे लगे राज्यों में अशांति फैलाने की साजिश रची थी। पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं, जिनमें पांच एके-47 राइफल्स, पिस्तौल, सैटेलाइट फोन्स और हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। पंजाब पुलिस ने यह केस एनआईए को सौंप दिया है, ताकि आगे की जांच की जा सके।