पंजाब चुनाव आयोग की तरफ चुनाव को लेकर जागरूक करने के लिए लगाए गए पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में दिख रहा है कि पोस्टर पर तीन हस्तियों की फोटो लगाई गई है जिसमें से एक फोटो निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित मुकेश की है।मामला होशियारपुर का है।
बता दें कि निर्भया रेप केस में मुकेश ने खुद को निर्दोष बताया था और कहा था कि वह केवल बस चला रहा था। हालांकि की दिल्ली हाई कोर्ट ने मुकेश समते चार लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी। मुकेश ने कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश की याचिका खारिज कर दी थी।
पोस्टर पर इस तस्वीर के बाद विवाद बढ़ गया है। इस मामले पर पंजाब के मंत्री का कहना है कि यह मामला गलत पहचान का है। श्याम अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी। उस शख्स का नाम नहीं लिखा था ना ही तस्वीर से यह साफ है कि यह वही शख्स है जिसपर रेप का आरोप था। हम जांचकर पता लगाएंगे कि यह कैसे हुआ।