Captain Amrinder Singh vs Navjot Singh Sidhu: पंजाब में कैप्टन बनाम नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी सियासी ड्रामे के बीच सिद्धू के एडवाइज़र मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने इस्तीफा दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है लेकिन जिस तरह से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था, मेरा मानना है कि वह संविधान के खिलाफ है। मालविंदर सिंह (Malvinder Singh Mali) ने एडवाइजर का पद संभालने के बाद से कई विवादित बयान दिए थे। हाल ही में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी ने सिद्धू से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था। सिंह (Malvinder Singh Mali) ने सिद्धू को अपना इस्तीफा सौंपते हुए लिखा कि मैं सहमति के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सुझाव देने की जिम्मेदारी का त्याग कर रहा हूं।
माली के बयान पर कैप्टन अमरिंदर की नाराजगी ने कांग्रेस की उस गुस्से को बाहर ला दिया था जो पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के दखल के बाद किसी तरह से शांत कराया गया था। अब पार्टी एक बार दो-फाड़ नजर आने लगी है।
‘ईंट से ईंट बजा दूंगा’: इधर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जहां वह पार्टी में चल रही उठापटक पर साफ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर मुझे फैसले लेने नहीं दोगे तो ईंट से ईंट बजा दूंगा।
संबित पात्रा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत हैं। उनके सलाहकार के इस्तीफ़ा देने से काम नहीं चलेगा, नवजोत सिंह सिद्धू देश से माफ़ी मांगें और राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस पार्टी के सलाहकार कैसे हैं जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते।
पटियाला में सिद्धू ने किया था मंथन: विवादों के बाद सिद्धू ने माली और गर्ग दोनों के साथ अपने पटियाला स्थित आवास पर छह घंटे तक बैठक की। बाद में, माली ने फेसबुक पर लिखा कि बैठक “पंजाब के मुद्दों, सांप्रदायिक सद्भाव, किसानों के आंदोलन, धन की कमी और पंजाब में मोदी के एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रही ताकतों से लड़ने के बारे में 99.99 प्रतिशत थी।”
अमरिंदर ने सिद्धू को दी थी नसीहत: माली और गर्ग के बयानों पर उपजे विवाद पर कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू को नसीहत दी थी कि सिद्धू को अपने एडवाइजरों को काबू में रखना चाहिए। उन्होंने कहा था कि एडवाइजरों को सिर्फ सिद्ध को ही सलाह देनी चाहिए।
