पंजाब के नजदीक भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया। शुक्रवार (14 अक्टूबर) सुबह बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आने वाली बीएसएफ की 73 बटालियन के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। इसके बाद हरकत में आते हुए बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी।
गुरदासपुर के बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया, “BSF के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया हमारे जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है।”
बीएसएफ के जवान अलर्ट: डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि पिछले काफी समय से पाकिस्तानी ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं। इससे पहले भी बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को खदेड़ने में सफलता हासिल की है। 4 अक्टूबर को भी गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन देखा गया था।
17 राउंड फायर किए: जानकारी के मुताबिक, रमदास सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पाकिस्तान की देवड़ी फारवर्ड पोस्ट से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के घुसने की आवाज सुनी। जवानों ने पहले उस इलाके में इल्युमिनेशन बम दागा और उसके बाद 17 राउंड फायर किए। जवानों ने ड्रोन का पीछा करने के बाद उसे जंगल के बीच बरामद कर लिया।
डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया, “ड्रोन पाकिस्तान की देवड़ी फॉरवर्ड पोस्ट के जरिए भारतीय सीमा में घुसा था। जिस इलाके में ड्रोन भेजा गया था, वह घने जंगलों वाला है। ड्रोन को गन्ने के खेत में मार गिराया गया। फायरिंग के अलावा इल्युमिनेशन बम भी हमारे सैनिकों द्वारा दागे गए।”
सर्च अभियान जारी: जांच के दौरान पाया गया कि ड्रोन का एक लेग क्षतिग्रस्त हो चुका था। जानकारी मिलने पर तुरंत बीएसएफ के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बीएसएफ अधिकारियों ने घटनास्थल पर एक्सप्लोसिव का पता लगाने वाले डॉग मंगवाए। अधिकारियों को संदेह है कि पाकिस्तानी तस्करों ने इस ड्रोन के जरिए हथियार या फिर नशीला पदार्थ भेजा होगा। बीएसएफ का सर्च अभियान लगातार जारी है।