Punjab News: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हेंड ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स को शनिवार को साउथ ईस्ट दिल्ली से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले सैदुल अमीन को केंद्रीय एजेंसियों, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस के बीच जॉइट ऑपरेशन में पकड़ा गया।

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अमीन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा था और जसोला के एक होटल में छिपा हुआ था। यादव ने कहा, ‘पुलिस की एक टीम उसे ला रही है। हम बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए जांच करेंगे। उसके हैंडलर कौन थे और किसने उसे आर्थिक मदद दी।’ दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अमीन भगोड़े जीशान अख्तर के संपर्क में था। वह महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी शामिल है। अख्तर के अजरबैजान या यूरोप से काम करने का संदेह है।

बीजेपी नेता के घर पर हुआ था हमला

7 अप्रैल को कालिया के घर पर ग्रेनेड के धमाके में शीशे टूट गए थे और गाड़ियां भी टूट गईं थी। जब यह धमाका हुआ तो कालिया उस वक्त घर पर ही मौजूद थे। हालांकि, उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बाद में पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पंजाब के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने तब कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लॉरेंस बिश्नोई के ज्ञात सहयोगी जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए विस्फोट को अंजाम दिया था।

जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर जोरदार धमाका

पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में ऑपरेशन चलाया। इनपुट मिलने के बाद डीसीपी अमित कौशिक और एसीपी राहुल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवि तुशीर और पूरन पंत के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर जसोला से अमीन को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कालिया के घर पर हमले के बाद अमीन को अपना सेलफोन को तोड़ने और सिर मुंडवाने का निर्देश दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि उसे कुछ दिनों के लिए अंडरग्रांउड होने के लिए कहा गया था। अमीन से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क किया गया था ताकि वह कालिया के घर के बाहर 50,000 रुपये में ग्रेनेड फेंके। अमीन को अमृतसर के एक इलाके से ग्रेनेड इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया था। उसने 1,500 रुपये में एक ई-रिक्शा किराये पर लिया, कालिया के घर के बाहर ग्रेनेड फेंका और भाग गया।

जांच अभी जारी – डीजीपी गौरव यादव

जालंधर में यादव ने कहा कि जांच अभी भी जारी है। इस जांच में अभिजोत नाम के एक शख्स के साथ आर्थिक संबंधों का पता चला है। इसे कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभिजोत को भी प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया जाएगा। जब उनसे यह सवाल किया गया कि कालिया पर हमला क्यों किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले में कुछ भी कहना बहुत ही जल्दबाजी होगी। पंजाब पुलिस ने 8 अप्रैल को दावा किया था कि उसने 12 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया है। उन्होंने ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।