पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार रोधी) हेल्पलाइन ले आई है। सरकार इस नंबर को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर 23 मार्च को जारी करेगी। गुरुवार (17 मार्च, 2022) को पंजाब सीएम ने ऐलान किया कि लोग इस हेल्पलाइन के जरिए रिश्वत मांग रहे या बाकी कदाचार में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों का वीडियो-ऑडियो उस पर ‘अपलोड’ कर सकेंगे।

मान ने कहा कि यह उनका ‘‘पर्सनल हेल्पलाइन नंबर’’ है। साथ ही वह राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे। सीएम ने साफ कहा, “जो भी आपसे घूस मांगे, उसका वीडियो बना लो। हम भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के इतिहास में एक बड़ी घोषणा होगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में लोगों को याद दिलाया कि जब आप दिल्ली में आई थी, तब लोगों से भ्रष्ट अधिकारियों के ऑडियो या वीडियो मुहैया करने को कहा गया था। उन्होंने दावा किया, ‘‘इससे दिल्ली में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया।’’

पंजाब सीएम के मुताबिक, “आगामी वक्त में हम ऐसा हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, जो मेरा निजी व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगेगा, तो इससे इन्कार न करें। इसका एक वीडियो या ऑडियो रिकार्ड कर लें और इस नंबर पर भेज दीजिए। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमारा ऑफिस इसकी पड़ताल करेगा और कोई भ्रष्ट व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सीएम पदभार संभालने के बाद पहली बार वरिष्ठ अफसरों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने चेताया- भ्रष्ट अधिकारियों के लिए मेरी सरकार में कोई जगहनहीं है और अगर ऐसी कोई शिकायत मेरे संज्ञान में आती है तो ऐसे अधिकारी सहानुभूति की उम्मीद न करें। मैं पहले के राजनीतिक शासनों की तरह लाल डायरी नहीं रखता और मेरे पास केवल एक हरी डायरी हैं, इसलिए आपको किसी प्रतिशोध की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मान की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया और अब मान व उनके (मान के) मंत्री पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे। दिल्ली सीएम ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में 49 दिनों वाली अपनी पहली सरकार के दौरान इसी तरह का कदम उठाया था।

केजरीवाल ने दावा किया, “देश की आजादी को 75 साल हो गए हैं। पर हमें अब तक रिश्वत देनी पड़ती है। सभी राजनीतिक दल भ्रष्टाचार में शामिल हैं। आप पहली ऐसी पार्टी है, जो एक ईमानदार सरकार चला रही है। मैं और मेरे मंत्री, मान और उनके मंत्री भ्रष्ट नहीं हैं। हम ‘हफ्ता’ नहीं चाहते। जिस तरह हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया, हम पंजाब में भी उसी तरह से भ्रष्टाचार का उन्मूलन कर देंगे।”