पंजाब के संगरुर जिले में चार साल की एक बच्ची से स्कूल में रेप का मामला सामने आया है। घटना शनिवार (25 मई) की बताई जा रही है। घटना उस समय हुई जब बच्ची पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग के लिए अपनी मां के साथ स्कूल गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची जब पार्क में खेल रही थी तब स्कूल में काम करने वाला एक कंडक्टर आया और कथित तौर पर उसे रूम में ले गया। वहां उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बच्ची की मां मीटिंग अटैंड कर रही थी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह मामला तब सामने आया जब बच्ची ने घर पहुंचने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। दूसरे दिन जब उसने फिर पेट दर्द की शिकायत की तो मां उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

National Hindi News, 27 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

संगरुर एसएसपी संदीप कुमार गर्ग ने कहा कि आरोपी को रविवार (26 मई) को गिरफ्तार कर लिया गया था। एसएसपी ने कहा, ‘लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। हमने उन्हें बताया कि उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी दूसरी मांग थी कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए, इस मामले में हम कदम उठाएंगे। लोग आरोपी को उनके हाथों सौंपे जाने की मांग कर रहे थे जो कानून के लिहाज से ठीक नहीं है।’

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट में लिखा, ‘संगरुर की घटना को लेकर हैरान हूं। पंजाब में कानून-व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई। मर्डर, रेप और दिनदहाड़े छीनाझपटी जैसी बातें आम हो गई हैं। मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए लेकिन वो पार्टी की तनातनी में व्यस्त हैं।’