कृषि बिलों के खिलाफ जारी किसान प्रदर्शन के बीच अर्नब गोस्वामी ने कहा कि उनके सारे दर्शक नरेंद्र मोदी के साथ हैं। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में ये बात कही है। दरअसल डिबेट शो के दौरान कई लोगों ने एंकर को फोन कर पीएम को अपना समर्थन दिया।

खुद को किसान बताने वाले एक ऐसे ही कॉलर ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से अर्नब को फोन किया। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों में कुछ भी किंतु परंतु नहीं है और जो किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्हें सरकार घर भिजवाए। कॉलर ने कहा कि आंदोलन करने वाले सिर्फ किसान नहीं…असली किसान तो मोदी के साथ हैं। इसमें कोई किंतु परंतु का सवाल नहीं है। शख्स ने खुद को किसान बताते हुए इन बिलों को अन्नदाताओं के हित का बताया।

इस जवाब पर अर्नब गोस्वामी खुश हो गए। उन्होंने कहा कि मेरे सारे दर्शक भी नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उनकी इस टिप्पणी पर एक पैनलिस्ट ने एतराज जताया। उन्होंने कॉलर को भाजपा नेता कहा। पैनलिस्ट ने कहा कि भाजपा के लोग फर्जी हैं और रिपब्लिक वाले चैनल पर फर्जी लोगों से फोन कराते हैं। जबरन इस बिल को किसानों के हित वाला बताया जा रहा है।

डिबेट में एक अन्य पैनलिस्ट धर्मवीर ने अर्नब पर किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने का आरोप लगाया। इस पर अर्नब ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो किसानों को कठपुतली बनाने चाहते हैं और वो ऐसा कभी नहीं करेंगे। किसान तो पीएम मोदी के साथ हैं।

30वें और 50वें मिनट से देखिए वीडियो-

उल्लेखनीय है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के खिलाफ पिछले एक महीने से केंद्र के तीन नए कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सरकार ने इन बिलों को वापस लेने की मांग की है। अन्नदाताओं ने इन कृषि बिलों को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन बिलों को सिर्फ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाई है। इससे उनकी एमएसपी पर संकट आ जाएगा।