अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। बता दें कि इस योजना की घोषणा के साथ ही यूपी व बिहार समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इसमें कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इस बीच यूपी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमेठी के एसपी दिनेश कुमार सिंह प्रदर्शनकारियों से भारत माता की जय के नारे लगवा रहे हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी दिनेश कुमार सिंह सड़क पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में माइक भी है। वहीं उनके पीछे पुलिस बल मौजूद है तो सामने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं।
वीडियो में दिख रहा है पहले एसपी दिनेश सिंह सबसे बैठेने के लिए कहते हैं। उसके बाद अमेठी एसपी ने माइक से जोरदार भारत माता की जय के नारे लगाए। जवाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी जयकारा लगाया।
सोशल मीडिया पर तारीफ: इस तरह से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने को लेकर सोशल मीडिया पर एसपी दिनेश सिंह की जमकर तारीफ हो रही है। इस वीडियो पर मनोज सिंह(@insp_manoj) नाम के एक यूजर ने लिखा, “एसपी साहब, भीड़ नियंत्रण करने के मास्टर ब्लास्टर हैं। महाकुम्भ की भीड़ को भी शानदार तरीके से नियंत्रित किया था। खास तौर पर झांसी से बुलाया गया था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का भी अनुभव है। समाज से जुड़े रहते हैं सर।”
उमेश यादव(@umesh_tuna) ने लिखा, “ठीक हैं अपनी सूझबूझ से एसपी साहब ने शांत करा दिया। धन्यवाद साहब जी को पर मोदी जी को कौन मनाएगा साहब।”
बलिया में आगजनी, RPF और GRP अलर्ट पर: बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। बलिया में आगजनी की घटना हुई। इसपर भारतीय रेलवे के गोरखपुर मंडल सीपीआरओ पीके सिंह ने जानकारी दी कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और फिर आज सुबह बलिया रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट में खड़े एक डिब्बे में आग लगा दी। हालात को देखते हुए 34 ट्रेनें रद्द हुई हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
यूपी पुलिस ने जानकारी दी: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किया गया है। इस दौरान पुलिस ने यात्रियों को बचाया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस का कहना है कि युवाओं के प्रदर्शन से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि यातायात की आवाजाही अब सामान्य है।
रेल मंत्री क्या बोले: प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से अपील करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए।”
यूपी के ADG क्या बोले: अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि कुछ युवाओं के द्वारा आक्रोश दिखाया गया है। 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन की सूचना है। बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं हैं। जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है। मथुरा में कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। सभी छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझाया जा रहा है।
यूपी में कहां-कहां बवाल: अग्निपथ योजना का सबसे अधिक असर बिहार में रहा लेकिन शुक्रवार यूपी में भी कई जगहों पर प्रदर्शन की खबरें आईं। इसमें मुथरा, बलिया, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, जौनपुर जैसे शहरों आगजनी और पथराव की घटनाएं होने की खबरें हैं।
युवाओं को पूरी जानकारी नहीं: अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा, “हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है। जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है।”
उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन में(अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना https://joinindianarmy.nic.in पर जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।