उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की हलचल तेज होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी भी उपचुनावों में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट (Govind Nagar Assembly Kanpur) जो लंबे अरसे तक कांग्रेस के हाथ में रही है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इस सीट पर फिर से कब्जा करना चाहती हैं। वो इस सीट से पूर्व विधायक अजय कपूर को टिकट देना चाहती है। लेकिन अजय कपूर ने उपचुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

दिग्गजों में शुमार हैं अजय कपूरः
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजय कपूर लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं। वो दो बार लगातार गोविंद नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं और एक बार किदवई नगर विधानसभा सीट से रहे हैं। 2017 का विधानसभा चुनाव अजय कपूर किदवई नगर विधानसभा सीट से लड़े थे, लेकिन उन्हें बीजेपी के महेश त्रिवेदी से हार का सामना करना पड़ा था।

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: रेलवे ने जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, पढ़ें तमाम अहम जानकारियां

डीयू की छात्र नेता भी दावेदारः गोविंद नगर विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल मानी जाती है। बसपा ने देवी प्रसाद तिवारी को टिकट देकर इसके संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस पार्टी से टिकट के दो प्रबल दावेदार हैं। पहले विकास अवस्थी जो युवा ब्राह्मण चेहरा हैं। छात्रसंघ की राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। दूसरी दावेदार एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव (NSUI General Secretary) करिश्मा ठाकुर हैं, जो क्षत्रिय चेहरा हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में छात्रसंघ की राजनीति कर चुकी हैं।

National Hindi News, Top Headlines 5 September Live Updates: तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

दावेदारी में कौन भारी?: नगर ईकाई कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी दो भागों में बंट गए हैं। ब्राह्मण नेता और पदाधिकारी विकास अवस्थी के पक्ष में खडे़ हैं। इसके साथ ही कानपुर के छात्र भी विकास अवस्थी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं नगर कमेटी के क्षेत्रीय पदाधिकारी चाहते हैं कि करिश्मा ठाकुर को टिकट मिले। हालांकि पार्टी हाईकमान अजय कपूर, पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे बड़े नेताओं से फीडबैक ले रहा है।