2019 Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को (6 मार्च) कर्नाटक के कलबुर्गी में करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- 56 नंबर सुनते ही कांग्रेस वालों की नींद ख़राब हो जाती है।
मोदी के खिलाफ जुटा है विपक्ष: मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, ‘‘मोदी उनके लिए परेशानी बन गया है, इसलिए वे सभी परेशान हैं। मोदी को हटाने के लिए विपक्ष के लोग इकट्ठे हो रहे हैं और मोदी आतंकवाद को हटाने के लिए मेहनत कर रहा है।
भाजपा ने पूरे किए कांग्रेस के लटकाए काम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जिन परियोजनाओं को कांग्रेस ने कई साल तक लटकाया, उन्हें हमारी सरकार ने पूरा किया। आम लोगों का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना न पड़े, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है।’’
56 नंबर सुनते ही कांग्रेस की नींद उड़ जाती है: पीएम मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोलियम के रायचूर डिपो को विस्तार देने के लिए उसे कलबुर्गी में स्थापित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि जो डिपो पहले 2.5 एकड़ में बना था, वह अब 56 एकड़ में बनेगा। यह 56 नंबर सुनते ही कांग्रेस वालों की नींद उड़ जाती है।
बिचौलिए दे रहे मोदी को गाली : पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ देश में 8 करोड़ ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड में थे, जो पैदा ही नहीं हुए थे। इनके नाम से फर्जी स्कॉलरशिप ली जाती थी। हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपया बिचौलियों के पास जाता था, लेकिन मोदी ने यह बंद कर दिया। मोदी को इन लोगों से डर नहीं लगता है, क्योंकि मेरे पास भारत के 125 करोड़ लोगों के आशीर्वाद है। 125 करोड़ हिंदुस्तानियों ने मुझे यह दम दिया है कि मैं इन सभी को मुंहतोड़ जवाब दे सकूं।’’
हेल्थ से जुड़े 2 प्रोजेक्ट्स का हुआ शुभारंभ: पीएम मोदी ने 2 बड़े हेल्थ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया और कहा- कलबुर्गी के साथ साथ पूरे कर्नाटक की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।