पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी को देखते हुए शुक्रवार ( 17 जून, 2022) को होने वाली जुमे की नमाज से पहले प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रयागराज, लखनऊ और बरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया है। छतों पर ईंट-पत्थर पाए जाने पर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वहीं 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अनवरुद्दीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिस पर जुमा वाले दिन जबरदस्ती दुकानें बंद कराने का आरोप है।
वहीं शुक्रवार की नमाज से पहले शिया वक्फ बोर्ड ने निर्देश दिया है कि नमाज के बाद किसी तरह की भीड़ इकट्ठी न हो, न ही किसी तरह की भड़काऊ तकरीर हो।
वहीं प्रयागराज डीएम ने धर्मगुरुओं से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि अफवाहों से भी दूर रहें। करेली मस्जिद के प्रबंधक पखरूल हसन काशमी ने बताया कि हमने अपनी मस्जिदों में पहले से ही वॉलंटियर तैनात किए हैं और वह सभी लोग समझदारी के साथ काम कर रहे हैं। इस पर डीएम ने सभी मस्जिदों में वॉलंटियर्स की तैनाती करके सूची सिटी मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने को कहा। एसएसपी अजय कुमार ने धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने में मदद की अपील की। बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण एवं मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे। वालंटियर इस बात का ध्यान रखेंगे कि नमाजियों की आड़ में अराजक तत्व मस्जिद में न जाने पाए। अगर किसी कारण ऐसा होता भी तो वो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जहां तक पुलिस-व्यवस्था का प्रश्न है। इसको लेकर 132 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी आरएएफ को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ और फोर्स की तैनाती की जाएगी। साथ ही सुपरवाइजर ऑफिसर को जिले में भेजा जा रहा है। जो कि संवेदनशील जगहों पर खुद रहकर चीजों को सुपरवाइज करेंगे। व्यवस्थाएं ऐसी की गईं हैं कि इस बार किसी तरह की कोई घटना न हो। तथा इस संबंध में सभी धर्मगुरुओं के द्वारा अपील भी जारी की गई है।
राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने बताया कि पिछले जुमा के दौरान कुछ साजिशन घटनाएं हुईं थीं, लेकिन प्रशासन ने समय रहते घटनाओं को काबू में कर लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से बातचीत कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति उपद्रव के पक्ष में नहीं है। कल पूरी तरह से शांति व्यवस्था रहेगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो लोग समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें, प्रयागराज जिला कोर्ट ने पत्थरबाजी के सात और आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 21 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है। कोर्ट ने कहा है आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं, इसलिए जमानत का आधार नहीं बनता। इसके साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी आरोपियों की संपत्ति का लेखा-जोखा बना रहा है। वहीं पुलिस ने अभी तक 357 उपद्रवी को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रयागराज में पुलिसस ने 97 उपद्रवी गिरफ्तार किए है।
वहीं दिल्ली में 10 जून को जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाहर प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने अनवरुद्दीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अनवरुद्दीन पर जुमे की दिन जबरन दुकान बंद करवाने का आरोप है। अनवरुद्दीन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जो मटिया महल का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने अब तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।