Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर जमकर प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर पीएम मोदी को विपक्ष के मंच से दी गई गाली के मामले में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच वार-पलटवार हो रहा है। इस पर जब प्रशांत किशोर से बातचीत की गई तो उन्होंने इसे एक ‘फिक्स मैच’ बता डाला।
दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान कुछ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी या उनकी मां को अपशब्द कहे या जिन्हें बीजेपी अपशब्द कह रही है, उनके लिए चुनाव के दौरान यह एक फिक्स मैच है।
‘जनता इन सबमें उलझ जाएंगे’
प्रशांत किशोर ने कहा है कि मोदी जी और राहुल गांधी एक-दूसरे पर अपशब्द कहेंगे और जनता इसमें उलझ जाएगी लेकिन उनमें से कोई भी इस बारे में बात नहीं करेगा कि महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु में बिहार के लड़कों को जो कहा जा रहा है, वह कैसे रुके।
SIR के लिए तैयार 30 सितंबर तक कस लो कमर, चुनाव आयोग ने दे दिया अधिकारियों को निर्देश
प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को अपना भाई कहती हैं… यह जनता को बेवकूफ़ बनाना नहीं तो और क्या है?
बीजेपी सांसद के बयान पर आया बयान
बीजेपी सांसद ने प्रशांत किशोर को नटवरलाल कहा है और अब इस पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया है। इसको लेकर जब प्रशांत किशोर से सवाल किया कि तो प्रशांत खुद अपनी जुबां पर संयम नहीं रख पाए और कहा कि रोड पर चलते हुए हर इंसान का जवाब देना जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘ब्राह्मणों पर भगवान की बड़ी कृपा, हमारे लिए आरक्षण..’, ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?