भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर घर पर टीकाकरण को लेकर एक नए विवाद में घिर गई हैं। सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. राज्य प्रशासन के अनुसार, प्रज्ञा ठाकुर “बुजुर्गों और विकलांगों” के लिए विशेष नियमों के तहत घरेलू टीकाकरण की हकदार थीं।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी संतोष शुक्ला ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए बताया कि, “नियम के अनुसार, बुजुर्गों और विकलांगों को उनके घर पर ही टीका लगाया जा सकता है, इसलिए सांसद प्रज्ञा ठाकुर को टीके की पहली खुराक देने में नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।”
प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना? कहा था- मध्य प्रदेश में बढ़ रहा लव जिहाद
हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर की इस तरह की रियायत लेने के चलते आलोचना की, कांग्रेस के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे बास्केटबॉल खेलती हुई नजर आ रही थीं।
अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही व ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज़ लगवाया ?
मोदीजी से लेकर शिवराजजी व तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आये लेकिन हमारी सांसदजी को यह छूट क्यों व किस आधार पर? pic.twitter.com/QYEN4eNiV2
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 14, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लहा कि, “हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जो कुछ दिन पहले बास्केटबॉल खेल रही थीं और ढोल की थाप पर नाच रही थीं, उसके बाद उनके घर पर एक टीम उन्हें टीका लगाने के लिए आई। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में जाकर वैक्सीन की डोज लगवाई तो प्रज्ञा ठाकुर के लिए यह विशेष व्यवस्था क्यों की गई है।”
बता दें कि 51 वर्षीय प्रज्ञा ठाकुर चिकित्सा आधार पर मालेगांव विस्फोट मामले में जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालती सुनवाई की कई बार गुहार लगाई है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही उन्हें भोपाल स्टेडियम के एक बास्केटबॉल कोर्ट में हुप्स शूट करते हुए देखा गया था, जहाँ वे बास्केटबॉल मैच का उद्घाटन करने गई थीं। हाल ही में, सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें, वे एक शादी में नाचती हुई दिखाई दे रही हैं।
ज्ञात हो कि प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में 2017 में जमानत मिलने से पहले नौ साल तक जेल में थीं, जिस पर विपक्ष भी लागातार सवाल उठाता रहा है।