यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बड़े नेताओं के समर्थक उनको सीएम कैंडिडेट बनवाने की कोशिशों में लग गए हैं। ऐसी ही एक कोशिश का उदाहरण इलाहाबाद में देखने को मिला।
Posters seen in Allahabad (UP) pic.twitter.com/JlD53oBaU5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2016
पोस्टर में लिखा है, ‘स्मृति ईरानी हुई बीमार। उत्तर प्रदेश की यही पुकार ‘वरुण गांधी अब की बार।’ इस पोस्टर को यूपी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रवि सोनकर नाम के एक पूर्व छात्र नेता ने लगवाया है। इसमें बीजेपी का 333+ के टारगेट को भी दर्शाया गया है।
बता दें कि यूपी में सीएम कैंडिडेट के लिए वरुण गांधी, योगी आदित्यनाथ, रामचंद्र कठेरिया और स्मृति ईरानी के नामों पर चर्चा हो रही है। ऐसे में इन नेताओं के समर्थक अपने नेता को एक-दूसरे से बेहतर बताने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फैजाबाद में भी योगी आदित्यनाथ के समर्थकों द्वारा ऐसे ही होर्डिंग्स लगवाए गए थे। हालांकि, योगी ने इस पर ‘नाखुशी’ जताई थी।
READ ALSO: BJP सांसद आदित्यनाथ के संगठन ने दी धमकी- नहीं बनाया गया CM कैंडिडेट तो करेंगे चुनावों का बहिष्कार