मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए भी काम करेंगे। पार्टी के इस फैसले के पीछे अमित शाह का हाथ बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर संजय राउत का कहना है कि प्रशांत किशोर उद्धव ठाकरे जी से औपचारिक व व्यवहार के चलते मिलने आए थे इसके पीछे कोई भी राजनीतिक मंशा नहीं है।

क्या है पूरा मामला: दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेडीयू के जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर मिशन 2019 यानी लोकसभा चुनावों के लिए शिवसेना के साथ भी काम करेंगे। वहीं इस बदलाव के पीछे अमित शाह का नाम बताया जा रहा है।

क्या बोले संजय राउत: प्रशांत किशोर के शिवसेना के साथ काम करने को लेकर संजय राउत ने कहा कि वो एनडीए गठबंधन के एक नेता रहे हैं, ऐसे में वो उद्धव जी से उस ही बारे में मिलने आए थे। इसे एक औपचारिक या व्यवहारिक मुलाकात के तरह देख सकते हैं न की कोई राजनीतिक मीटिंग।

शाह के कहने पर जदयू ने किया था शामिल: गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड में शामिल किया था। बता दें कि चुनावी रणीतिकार प्रशांत किशोर अब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और सितंबर 2018 में उन्होंने जेडीयू का दामन थामा था। वहीं इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नीतिश उन्हें अपना राजनैतिक उत्ताराधिकारी बना सकते हैं।