Uttar Pradesh: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने मंगलवार को कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है तो वे माला और फूलों से जवाब नहीं देंगे या जाति के बारे में आधार कार्ड नहीं मांगेंगे। वह अपना बचाव करेंगे और गोलियां चलाएंगे। ओपी राजभर से हाल ही में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर और समाजवादी पार्टी के इसको फर्जी बताने के बारे में पूछा गया था।
ओपी राजभर ने कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है तो वह माला फूल नहीं बरसाएगी और उसकी जाति देखने के लिए आधार कार्ड नहीं मांगेगी। वह अपना बचाव करने के लिए गोलियां चलाएगी। पुलिस के मुताबिक, यादव एक जौहरी की दुकान को लूटने के मामले में वांछित था और एनकाउंटर में मारा गया। समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि यादव की हत्या उसकी जाति की वजह से हुई है।
एनकाउंटर में कितने अपराधी मारे गए
ओपी राजभर ने आंकड़े देते हुए कहा कि पिछले सात सालों में मुस्लिम समुदाय के 67, ब्राह्मण समुदाय के 20, राजपूत समुदाय के 18 और जाट और गुज्जर समुदाय के 17 अपराधी एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केवल यादव के मामले पर इस तरह से चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है।
मंत्री ने गाजीपुर में शैलेश राजभर की गोली लगने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि संदीप यादव नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ राइफल और रिवाल्वर से गोलीबारी की और उस पर समाजवादी पार्टी का कोई बयान नहीं आ रहा है।
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कोई सीट नहीं चाहती पार्टी- ओपी राजभर
सुभासपा के मुखिया ने कहा कि मंगेश यादव की चर्चा हो रही है, लेकिन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे शैलेश राजभर की चर्चा अखिलेश यादव और राहुल गांधी नहीं कर रहे हैं। राज्य में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बारे में ओपी राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी इन चुनावों में कोई भी सीट नहीं चाहती है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात सालों से राज्य में कोई दंगा भी नहीं हुआ है।