जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को पानी की कमी को लेकर हुए प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक ग्रुप ने आज नरबल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और वहां से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किया। जाम के रहते एंबुलेंस समेत कई गाड़ियां फंस गई।
जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से हाईवे खोलने को कहा। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालात काफी बेकाबू हो गए।
भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला
विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प काफी बढ़ गई, पथराव के जवाब में पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
इस दौरान जम्मू कश्मीर भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह की गाड़ी पर भी हिंसक प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इस घटना में शाह के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) घायल हो गए। हालांकि, भाजपा नेता बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वह पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है।
लाठीचार्ज से उग्र हुई भीड़
जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के कुछ लोगों को चोट आई है। हालात को बेकाबू होता देख प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसकी अब काफी आलोचना हो रही है।
जम्मू कश्मीर में पीपल्स कांफ्रेस के नेता सज्जाद लोन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “यह आखिर हो क्या रहा है? लोग बस पानी की कमी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। और जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रतिक्रिया क्या है? ऐसा लगता है जैसे वे किसी मुठभेड़ स्थल पर हैं। क्या आप लोगों की बात सुनना शुरू कर सकते हैं और इंसानों को इंसान की तरह मान सकते हैं?