कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस और मेडिकल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से संक्रमितों की जांच के साथ उन्हें क्वारैंटाइन में रख रहा है। इसके साथ ही जिन इलाकों में पीड़ित पाए जा रहे हैं, उन्हें भी पूरी तरह सील किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को हिंसा का शिकार भी बनना पड़ा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। यहां कोरोना के मरीज को ले जाने के बाद इलाके को सील करने पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। हालात बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद मेरठ के डीएम पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

घटना मेरठ के जली कोठी इलाके में हुई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि जो भी लोग पथराव में शामिल थे, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी।

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फोर्स ने पथराव वाले इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। यहां सभी लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दे दी गई है। इलाका पूरी तरह सील कर लिया गया। चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोषियों पर रासुका लगेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 433 पहुंच चुके हैं। मेरठ में 44 लोग संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को ही छह नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

पिछले हफ्ते ही मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस संदिग्धों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम से मारपीट और पथराव का मामला सामने आया था। इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में एक बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर केस दर्ज किया था।