उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत शुक्रवार (3 जून 2022) को हुई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा देश के बड़े-बड़े उद्योगपति राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह छोड़ नहीं सकता। आप लो बहुत व्यस्त होते हैं लेकिन कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है।

इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भारत की पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है यानि यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी, भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। मेरा विश्वास है कि यूपी ही है जो 21वीं सदी में भारत की ग्रोथ स्टोरी को मूमेंटम देगा।

गंगा किनारे केमिकल फ्री खेती का कॉरिडोर: पीएम मोदी ने कहा, “इस बजट में हमने गंगा के दोनों किनारों पर 5-5 किमी के दायरे में केमिकल फ्री प्राकृतिक खेती का कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। यूपी में गंगा 1100 किमी से ज्यादा लंबी है और यहां के 25-30 जिलों से होकर गुजरती है, प्राकृतिक खेती की बड़ी संभावना यहां बनने जा रही है।”

भारत कमाल कर रहा: पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के डिजिटल ट्रांजेक्शन का करीब 40% भारत में हो रहा है। किसी भी हिन्दुस्तानी को गर्व होगा। जिस भारत को लोग अनपढ़ बताते हैं, वो भारत ये कमाल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 6.5 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर थे, आज इसकी संख्या 78 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। 2014 में 1GB डेटा करीब 200 रुपये का पड़ता था, आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये हो गई है।

300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी: इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत में आज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमने 300 चीजें मार्क की हैं और निर्णय किया है कि ये 300 चीजें अब विदेश से नहीं आएंगी।” उन्होंने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है।

यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM मोदी ने कहा, “दुनिया आज भारत के सामर्थ्य को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है। हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से ग्रो कर रहे हैं। आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है। भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है।”