प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने जलपाईगुड़ी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में वो दिन-दहाड़े धरने दे रहीं हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किसी भी हद से गुजर सकती है।
ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशान- पीएम मोदी ने कहा कि आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं? उन्होंने कहा कि मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा। इसके अलावा मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं।
ममता के धरने पर मोदी का तंज- बता दें कि हाल ही ममता बनर्जी सीबीआई मुद्दे पर धरने पर बैठी थी। जिसपर मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हज़ारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए। उन्होंने कहा कि दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है।
ट्रिपल तलाक को लेकर कांग्रेस पर हमला- पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है। तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है। कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक पर बन रहे कानून का विरोध करती है।
ट्रिपल तलाक कानून होने देंगे खत्म- पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा। बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए, महिलाओं को न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध है।